मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘लव जिहाद’ के कथित वित्तपोषण मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत पर घोषित इनाम की राशि बढ़ा दी गई है. पहले इस पर ₹10,000 का इनाम था, जिसे अब दोगुना कर ₹20,000 कर दिया गया है.
पुलिस ने शुक्रवार (25 जुलाई) को जानकारी देते हुए बताया कि अगर जल्द ही पार्षद की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उसकी संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने क्यों बढ़ाया इनाम?
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया के अनुसार, इनाम की रकम पुलिस उपायुक्त ने ₹10,000 घोषित की थी, जिसे अब एक अतिरिक्त आयुक्त ने बढ़ाकर ₹20,000 कर दिया है. कादरी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तारी का आदेश पहले ही जिला प्रशासन द्वारा जारी किया जा चुका है. शहर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ पहले से ही 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस जांच के दौरान दो युवकों साहिल शेख और अल्ताफ शाह ने स्वीकार किया कि उन्हें लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने के लिए अनवर कादरी ने कुल ₹3 लाख दिए थे. इन पैसों का उपयोग युवतियों पर खर्च किया गया, ताकि उन्हें बहला-फुसलाकर धर्म बदलवाया जा सके. ये दोनों युवक दुष्कर्म और अन्य गंभीर आरोपों में पहले से गिरफ्तार हैं और उन्हीं के बयान के आधार पर कादरी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.
गिरफ्तारी अब क्यों जरूरी?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कादरी की गतिविधियां शहर की शांति और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन चुकी हैं. लंबे समय से फरार रहने और बार-बार बुलावे के बावजूद न आने के कारण पुलिस अब कठोर कार्रवाई की ओर बढ़ रही है. यदि आगामी कुछ दिनों में उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
MP: ‘लव जिहाद’ फंडिंग मामले में फरार कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर इनाम की रकम दोगुनी, पुलिस ने क्या बताया?
2