County Championship: काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करते हुए रोहित शर्मा के चहेते इस खिलाड़ी ने उड़ाया गर्दा, लगाया दूसरा शतक

by Carbonmedia
()

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. इसके साथ इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैम्पियनशप भी जारी है. भारत के कई प्लेयर्स इसमें शामिल हैं, तिलक वर्मा ने भी इस साल डेब्यू किया है. वह हैम्पशायर क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने यहां दूसरा शतक लगाया.
2022 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया है. हैम्पशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने 22 जून 2025 को पहला मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 241 गेंदों में 100 रन बनाए थे. इस पारी में तिलक ने 3 छक्के और 11 चौके लगाए थे.
22 जुलाई से हैम्पशायर क्रिकेट टीम और नॉटिंघमशायर क्रिकेट टीम के बीच शुरू हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉटिंघमशायर ने 578 रनों पर अपनी पारी घोषित की. लिंडन जेम्स ने 203 रनों की नाबाद पारी खेली. जैक हाइनेस ने भी शतक ठोका, उन्होंने 15 चौकों की मदद से 103 रन बनाए.
तिलक वर्मा ने ठोका शतक
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हैम्पशायर क्रिकेट टीम ने 6 विकेट खोकर 367 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा ने महत्वपूर्ण शतक जड़ा, उन्होंने 256 गेंदों में 2 छक्के और 13 चौकों की मदद से 112 रन बनाए. ये काउंटी चैंपियनशिप में तिलक का दूसरा शतक है.

Tilak Varma doing what he does best. The highlights of his classy century against Nottinghamshire pic.twitter.com/bjFDBo5zUB
— Rothesay County Championship (@CountyChamp) July 25, 2025

हैम्पशायर क्रिकेट टीम काउंटी चैंपियनशिप डिवीज़न 1 में शामिल है, अभी अंक तालिका में टीम 7वें नंबर पर है. टीम ने 9 टेस्ट मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है और 2 में हार, अन्य मैच ड्रा पर समाप्त हुए.
तिलक वर्मा क्रिकेट करियर
तिलक वर्मा भारत के लिए ओडीआई और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं, उन्होंने 4 वनडे मैचों में 68 रन और 25 टी20 मैचों में 749 रन बनाए हैं. टी20 में तिलक 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
इसके आलावा तिलक वर्मा ने 20 फर्स्ट क्लास मैचों की 31 पारियों में 1407 रन बनाए हैं, इसमें 6 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं. तिलक ने आईपीएल समेत कुल 119 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 6858 रन हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment