पलवल में यमुना नदी पर अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले निजी माइनिंग कंपनी के कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरुवाड़ी गांव निवासी बंटी सरपंच के रूप में हुई है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। सीआईए प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया के अनुसार, घोड़ी गांव निवासी देवी सिंह ने चांदहट थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। देवी सिंह एमएम ट्रेडर्स माइनिंग कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने रात करीब ढाई बजे अपने स्टाफ के साथ मिलकर घोड़ी गांव के बस अड्डे पर अवैध रेत से लदे एक ट्रक को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया था। यह ट्रक गुरुवाड़ी से पलवल जा रहा था। हथियार समेत घर पहुंचे थे बदमाश इसके बाद बंटी सरपंच ने देवी सिंह को फोन कर धमकी दी थी। उसी दिन शाम करीब साढ़े आठ बजे, दो बाइकों पर छह युवक देवी सिंह के घर पहुंचे। एक बुलेट बाइक पर बंटी सरपंच स्वयं मौजूद था। अन्य हमलावरों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। सभी के हाथों में हथियार थे। बंटी सरपंच ने देवी सिंह पर गोली चलाई, जो उनके कान के पास से निकल गई और वे बाल-बाल बच गए। अन्य युवकों ने भी फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बंटी सरपंच सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि उनकी टीम एसपी के निर्देशन में आरोपियों की तलाश में जुट गई। एएसआई वीरपाल के नेतृत्व में टीम ने हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी बंटी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त हथियार, वाहन आदि बरामद करने के लिए आरोपी को कोर्ट कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
पलवल में फायरिंग करने वाला सरपंच गिरफ्तार:अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पर भड़के, हथियार संग कर्मचारी कर घर पहुंचे बदमाश
2