2
हाल ही में Chum Darang का एक interview काफी वायरल हो रहा है जहां उन्होंने reveal किया कि उन्हें Bigg Boss के एक season के लिए पहले reject किया गया था। लेकिन उन्होंने give up नहीं किया और अपने काम पर focus बनाए रखा। आज वो industry में एक strong face बन चुकी हैं। Interview में उन्होंने अपने struggles, rejections और comeback के बारे में खुल कर बात की। Fans ने भी उनकी honesty और grounded nature को काफी appreciate किया। Chum ने ये भी बताया कि rejection ने उन्हें और जयादा मेहनत करने के लिए motivate किया। अब वो एक inspiration बन गई हैं उन लोगों के लिए जो TV industry में अपना नाम बनाना चाहते हैं।