हरियाणा के फरीदाबाद में NIT 1/2 चौक के पास एक कपंनी मालिक की कार का शीशा तोड़कर चोर कार से लैपटाप सहित बैग को चोरी कर ले गए। पीड़ित का कहना है कि बैग में 2.40 लाख रूपए की राशि भी रखी हुई थी। एनआईटी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना कोतवाली एनआईटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जवाहर कालोनी निवासी नवीन उद्यमी हैं। इनकी सरूरपुर में फैक्ट्री है। बताया जाता है कि गुरुवार की रात वह एक नंबर मार्केट में बिजली का सामान खरीदने के लिए आए थे। उन्होंने एक-दो चौक के पास एक निजी बैंक की एटीएम के सामने सड़क किनारे कार को खड़ी कर सामान लेने चले गए। पांच मिनट में चोरी नवीन ने पुलिस को बताया कि जब महज पांच मिनट बाद वापस आए तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ था और अंदर बैग में रखे करीब दो लाख 40 हजार रुपए की नकदी और लैपटाप समेत अन्य जरूरी दस्तावेज गायब थे। जिस समय ये घटना हुआ उस समय लोग आ-जा रहे थे। लेकिन चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की इस घटना को अंजाम दिया। नवीन ने बताया कि वह एक कैश को बैंक से निकालकर लाया था जिसको सुबह वह कोर्ट में किसी काम के देने वाले थे। एक ने शीशा तोड़ा, दूसरे ने बैग चोरी किया चोरी की इस घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीटीवी में साफ देखा जा रहा है चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सबसे पहले पीली कमीज पहने व्यक्ति सबसे आगे चल रहा है, उसी के पीछे दूसरा शख्स चल रहा है। गाड़ी के पास से गुजरते हुए ये लोग कार की खिड़की का शीशा तोड़ देते है। जिसके बाद नीली कमीज पहले और सफेद कमीज पहने दो अन्य शख्स मौके पर आ जाते है। जिसके बाद पीली कमीज पहने व्यक्ति वहां से निकल कर कुछ दूरी पर नजर रखने लग जाता है। उस दौरान उसके दो अन्य साथी भी इधर-उधर नजर रखने लग जाते है। इसी दौरान नीली कमीज वाला शख्स कार से लैपटाप वाला बैग निकालकर वहा से निकल जाता है। जिसके साथ ही तीनों उसके साथी भी चले जाते है। पुलिस ने जांच शुरू की थाना कोतवाली एनआईटी इंचार्ज श्री भगवान ने बताया कि नवीन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ नही पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
फरीदाबाद में 60 सेंकेंड में कार का शीशा तोड़कर चोरी:एक ने शीशा तोड़ा, दूसरे ने बैग चोरी किया, लैपटाप सहित 2.40 लाख कैश गायब
2