कैथल में विधायक सतपाल जांबा ने शुक्रवार को भाणा गांव में जल निकासी व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण किया। गांववासियों की लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। अधिकारियों को जल्द ही आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे गांव में जलभराव जैसी समस्याओं से स्थायी राहत मिलेगी। दौरे के दौरान जनता की समस्याएं भी सुनी गईं। कई महिलाओं ने अपनी समस्याएं विस्तार से बताईं। इसके अलावा विधायक द्वारा जानकारी दी गई के बरसाती मौसम में उन्होंने हलके के करीब 25 गांवों में लगभग 3500 पौधे लगाए हैं। विधायक ने इन जगहों पर लगाए पौधे विधायक ने आमजन से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने गांव म्योली में 250, फतेहपुर में 350, रसीना में 150, दुसैण में 100, आहूं में 150 पौधे लगाए हैं। इसके अलावा ट्योंठा में 150, डुलियाणी में 80, संगरौली में 150, धेरडू में 70, साकरा में 150, कौल में 200, पूंडरी में 250, मोहना में 100 पौधे लगाए गए। सोलूमाजरा में 80, रावणहेड़ा में 50, टीक में 150, मटरवा ब्रेड़ी में 70, सिकंदर खेड़ी में 100 पौधे भी लगाए गए हैं। आगे भी जारी रहेगा पौधारोपण अभियान हाबड़ी में 150, अहमदपुर में 50, बुच्ची में 80, मुन्नारेहड़ी में 100, सिरसल में 150, सांच में 150, जांबा में 220 तथा नैशनल हाइवे 152 डी पर 200 पौधे लगाए गए हैं। विधायक ने कहा कि पौधारोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा। विधायक सतपाल जांबा ने 76वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के लिए बधाई देते हुए कहा कि पौधारोपण करके हमें अपने मानवीय कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। प्राकृतिक संतुलन के साथ वातावरण स्वस्थ होगा तो हम सब स्वस्थ रहेंगे और बीमारियों से बचे रहेंगे।
कैथल में विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं:जल निकासी व्यवस्था की जांच, अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश
3