बॉलीवुड में इन दिनों स्टार्स की तरह उनके बच्चे भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं. कोई अपनी फिल्म को लेकर लाइमलाइट में रहता है तो कोई लैविश लाइफस्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर छाया रहता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बेटे से मिलवा रहे हैं. जो ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से बिल्कुल दूर रहता है. इतना ही नहीं ये एकदम सिंपल लाइफ जीता है और सेकेंड हेंड कपड़े पहनता है. चलिए जानते हैं ये कौन हैं….
15 साल की उम्र में घर से दूर हैं आरव कुमार
दरअसल हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया के नाती और अक्षय कुमार के लाडले बेटे आरव कुमार की. आरव कुमार का जन्म एक स्टार फैमिली में हुआ है, फिर भी वो लाइमलाइट से हमेशा दूर रहते हैं. इतना ही नहीं खुद की लाइफ बनाने के लिए आरव ने महज 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. इसका खुलासा अक्षय ने ही एक पॉडकास्ट में किया था.
View this post on Instagram
A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)
सेकेंड हैंड कपड़े पहनता है अक्षय कुमार का बेटा
आरव की तारीफ करते हुए अक्षय ने कहा था कि, वो मेरा बेटा है, मैं उस हर चीज दे सकती हूं, लेकिन वो कुछ नहीं मांगता. यहां तक की वो अपने कपड़ों पर भी ज्यादा पैसे खर्च नहीं करता. वो अपने लिए सेकेंड-हैंड स्टोर थ्रिफ्टी से शॉपिंग करता है. कहने को तो वो विदेश में रहता है लेकिन वहां भी अपना सारा काम खाना बनाना, बर्तन धोना सब खुद ही करता है.
View this post on Instagram
A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)
क्या करते हैं अक्षय के बेटे आरव ?
बता दें कि आरव अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बड़े बेटे हैं. जो बहुत जल्द 23 साल के होने वाले हैं. आरव दिखने में बेहद हैंडसम हैं. अगर वो फिल्मों में कदम रखते, तो यकीकन कई स्टारकिड्स को अपने चार्मिंग लुक से मात देते. लेकिन उनकी एक्टिंग में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है. आरव लंदन यूनिवर्सिटी से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें –
War 2 Trailer: ऋतिक-कियारा के किस से लेकर आशुतोष राणा के मुंह पर थूकने तक, ये हैं ट्रेलर के हाईलाइट्स, मिस मत कीजिएगा फिल्म