हिसार जिले के उकलाना में सीवरेज ओवरफ्लो और पेयजल में गंदे पानी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल ने शुक्रवार को जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्याग्रस्त इलाकों में जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारी रहे शामिल विधायक नरेश सेलवाल के साथ निरीक्षण में जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शशिकांत, एसडीओ आशीष गर्ग और जेई अनिल कुमार मौजूद रहे। विधायक को मिली शिकायतों के अनुसार, नगर के कई वार्डों में सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है और दूषित पानी पीने के पानी की सप्लाई में मिल रहा है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाओं की बनी संभावना वहीं पुरानी अनाज मंडी, रामजी वाली गली, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, मदनपुरा रोड, गोल मंडी, बस स्टैंड रोड व नरवाना-भूना रोड जैसे क्षेत्रों में सीवरेज ढक्कनों के टूटे होने और ओवरफ्लो की स्थिति बनी हुई है। इन हालातों से न केवल स्वच्छता प्रभावित हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रहती है। अधिकारियों को दिए निर्देश – शहर में जहां भी सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या है, उसका जल्द समाधान किया जाए। – पेयजल सप्लाई में सीवरेज का पानी किसी भी स्थिति में मिक्स न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। – रामजी वाली गली में जल्द से जल्द नई पाइपलाइन डाली जाए। – टूटे हुए सीवरेज ढक्कनों को शीघ्र बदला जाए। – नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में कोई कोताही न बरती जाए। लोगों के घरों तक पहुंचना चाहिए साफ पानी विधायक नरेश सेलवाल ने बताया कि अब भाखड़ा नहर से नई पाइपलाइन के जरिए पानी स्थानीय जलघर में आ रहा है, इसलिए घरों तक साफ पानी पहुंचे, यह सुनिश्चित करना विभाग की जिम्मेदारी है। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने विधायक नरेश सेलवाल को आश्वासन दिया कि नगर की सभी पेयजल और सीवरेज संबंधी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द किया जाएगा। निरीक्षण में ये रहे शामिल निरीक्षण के दौरान श्याम सुंदर बंसल, युवा कांग्रेस हलका प्रधान विक्की पूनिया, सुधीर सर्राफ, रमेश सिंगला, एडवोकेट रमेश गर्ग, महेन्द्रपाल टोनी, महेश कुमार, निर्मल बंसल, सुशील गुप्ता, कीर्ति शर्मा, बजरंग सर्राफ, मुकेश सर्राफ, लवलेश, विजय गोयल, बृजेश बंसल, मदन वर्मा बुढाखेड़ा, आशीष सिल्ला, बलबीर बौद्ध, आजाद सिंह, बलवान, बलजीत मुनीम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उकलाना में विधायक नरेश सेलवाल का निरीक्षण:सीवरेज और पेयजल व्यवस्था की जांच, अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश
2