हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में एक रेहड़ी लगाने वाले युवक ने फाइनेंसर के दबाव के चलते सुसाइड कर लिया। मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है, जिसमें उसने खुद को प्रताड़ित करने वाले कई लोगों के नाम भी लिखे हैं। मौके पर सिटी गोहाना थाना पुलिस पहुंची और एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाएं हैं। पुलिस मिले सुसाइड नोट की जांच कर रही है और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। गोहाना के महम रोड पर जलेबी की रेहड़ी लगाने वाले 28 वर्षीय बच्चन सिंह ने गुरुवार सुबह अपनी दुकान में जाकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों और पुलिस के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों ने बताया कि बच्चन कुमार रोजाना सुबह 8 बजे अपनी रेहड़ी लगाता था, लेकिन आज वह सुबह 7 बजे ही दुकान पर पहुंच गया था। इसी समय उसने दुकान के अंदर ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौके से मिला सुसाइड नोट, 13 लोगों के नाम और नंबर दर्ज पुलिस को बच्चन कुमार के पर्स से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें 13 लोगों के नाम और उनके मोबाइल नंबर दर्ज हैं। सुसाइड नोट में बच्चन ने लिखा है कि उसने कुछ लोगों से पैसे लिए थे और कुछ को पैसे दिलवाए थे। दस प्रतिशत ब्याज और प्रतिदिन ₹100 पेनल्टी का था दबाव परिजनों ने आरोप लगाया है कि बच्चन सिंह ने जिन लोगों से पैसे लिए थे, वे 10% ब्याज और समय पर पैसे नहीं लौटाने पर ₹100 प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी वसूलते थे। उसने किसी अन्य को पैसे दिलवाएं हुए थे और जिसके चलते समय पर पैसे नहीं लौटा पाने के कारण बच्चन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। बाइक भी उठा ले गए थे फाइनेंसर मृतक की पत्नी अनीता ने बताया कि करीब एक हफ्ता पहले किसी ने फोन कर पैसे मांगे और चेतावनी दी कि पैसे नहीं मिले तो बाइक उठा ली जाएगी। कुछ दिन बाद सच में बाइक गायब हो गई। जब पत्नी ने पूछा तो बच्चन ने कहा कि उसका दोस्त बाइक लेकर गया है। पत्नी के मुताबिक बच्चन ने किसी से ₹13,000 लिए थे, जिसे वह लौटा चुका था। लेकिन उसने पड़ोस के एक अन्य व्यक्ति को भी पैसे दिलवाए थे, जो पैसे वापस नहीं कर रहा था। इसी कारण से फाइनेंसर ने उसकी बाइक उठाई और लगातार दबाव बनाया गया। पुलिस ने दर्ज किया केस गोहाना सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस पैसों के लेन-देन और दबाव के पहलुओं की जांच कर रही है। छोटी बच्ची और पत्नी के भरोसे पीछे रह गया परिवार बच्चन सिंह चार भाइयों में से एक था और सभी शादीशुदा हैं। उसकी ढाई साल की बेटी और पत्नी अनीता अब बेसहारा हो गए हैं। परिवार पर अचानक आई इस विपदा ने सभी को गहरा सदमा दिया है।
सोनीपत में रेहड़ी लगाने वाले युवक ने लगाई फांसी:फाइनेंसर के दबाव में दुकान में लटका; पर्स से मिला सुसाइड नोट,13 लोगों के नाम
2