पलवल में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के दौरान पृथला से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के समक्ष अपने क्षेत्र में टूटी सड़कों और जलभराव की समस्या उठाई थी। इस पर डीसी और विधायक के बीच वाद-विवाद हो गया था। जब डीसी ने पूछा कि इतना पानी कहां से आ गया, तब विधायक ने गुस्से में कहा कि मौके पर कोई जाता ही नहीं है। इस पर मंत्री ने डीसी को विधायक के साथ क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिए। मंत्री के आदेश के बाद डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने संबंधित अधिकारियों के साथ शुक्रवार को पृथला क्षेत्र का दौरा किया। जल निकासी व्यवस्था और अवैध कब्जों का जायजा इस दौरान विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया भी मौजूद रहे। विधायक ने डीसी को क्षेत्र में टूटी सड़कें और जलभराव की स्थिति दिखाई। डीसी ने पृथला-दूधौला रोड, दूधौला से नगला भीकू, नगला भीकू से भुर्जा तथा नया गांव के सड़क मार्गों का निरीक्षण किया। उन्होंने जलभराव संभावित स्थानों, जल निकासी व्यवस्था और अवैध कब्जों का जायजा लिया। स्थायी समाधान करने के निर्देश निरीक्षण के बाद डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जोहड़ से अवैध कब्जा हटवाने और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाने को कहा। नालों की सफाई के आदेश उन्होंने निर्देश दिए कि नालों की सफाई करवाएं और गंदे पानी की निकासी का उचित समाधान करें, ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पृथला क्षेत्र में जिन सड़कों पर पेचवर्क की आवश्यकता है। उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए। इसके अलावा जिन सड़कों को नया बनाया जाना है उनके टेंडर अलॉट करवाकर जल्द बनवाया जाए। उन्होंने पृथला क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान गांवों में जोहड़ों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत को भी ऐसे अवैध कब्जा पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांव में साफ-सफाई दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। ये सभी रहे मौजूद उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण करवाया जाए, ताकि मार्ग पर जलभराव की समस्या न हो। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से एसडीएम ज्योति, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रितेश यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पलवल में मंत्री के आदेश पर डीसी ने किया निरीक्षण:जलभराव और टूटी सड़कों की समस्या, अधिकारियों को दिए निर्देश; कांग्रेस विधायक भी साथ दिखे
2