प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सिरसा जिले के रानियां में नगर पालिका ने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक क्यूआर कोड जारी किया है। इस पहल से नागरिक सीधे अपना फीडबैक दे सकेंगे।नगर पालिका के सचिव विक्रमजीत ने बताया कि इस क्यूआर कोड के माध्यम से शहरवासी सफाई व्यवस्था पर अपनी राय दे सकेंगे। इससे शहर की सफाई रैंकिंग में सुधार लाने में मदद मिलेगी। लोग जानबूझकर फैलाते है गंदगी उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी विभिन्न वार्डों में नियमित रूप से काम करते हैं, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर गंदगी फैलाते हैं। इससे न केवल आम नागरिकों को परेशानी होती है, बल्कि सफाई कर्मचारियों का मनोबल भी गिरता है। नगर पालिका चेयरमैन मनोज सचदेवा और वाइस चेयरमैन रमेश कुमार बब्बी ने पहल की सराहना की है। कर्मचारियों के सहयोग की मांग सचिव ने शहरवासियों से अपील की है कि वे सफाई कर्मचारियों का सहयोग करें और क्यूआर कोड के माध्यम से ईमानदारी से फीडबैक दें। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए। सही फीडबैक से समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सकेगा। सरकार का मुख्य उद्देश्य शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाना है।
सिरसा में सफाई व्यवस्था को लेकर क्यूआर कोड जारी:नागरिक दे सकेंगे फीडबैक, स्वच्छता रैंकिंग में सुधार का लक्ष्य
3