अलीगढ़ के इस गांव में खुदाई के दौरान निकले सोने सिक्के, पुलिस ने खुदाई स्थल कराया सील

by Carbonmedia
()

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के भरेती गांव में गुरुवार को खुदाई के दौरान 11 पुराने सोने के सिक्के निकले हैं. घटना की जानकारी मिलते ही थाना क्वार्सी पुलिस की टीम गांव पहुंची और सिक्कों को कब्जे में ले लिया.
पुलिस अधिकारियों ने खुदाई कर रहे मजदूरों और ग्रामीणों से पूछताछ की. पुलिस ने सुरक्षा कारणों से गांव में रात 10 बजे से पुलिस बल तैनात कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझाया की सिक्के सरकारी संपत्ति हैं और उनकी जांच की जाएगी. 
पुलिस ने ग्रामीणों को खुदाई स्थल से ग्रामीणों दूर रहने के निर्देश दिए. पुलिस ने मौके पर खुदाई का काम तत्काल बंद करवा दिया. खुदाई स्थल को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है. अब इस जगह पर पुरातत्व विभाग को जांच के लिए बुलाया जा सकता है.
जांच के बाद पता चलेगा कितने पुराने है सिक्केपुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो सकता है. प्रारंभिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि सिक्के कितने पुराने हैं और उनकी ऐतिहासिक अहमियत क्या है. फिलहाल सभी 11 सिक्कों को पुलिस ने सुरक्षित रख लिया है और उनकी जांच के लिए पुरातत्व विभाग को सूचना भेजी जा रही है.
सिक्कों को लेकर चर्चाओं का बाजार गरमखुदाई के दौरान सिक्के मिलने की खबर से चर्चाओं का बाजार भी गरम हो गया है. कुछ बुजुर्गों का कहना है कि भरेती गांव का इतिहास काफी पुराना है, यहां कभी कोई बड़ा व्यापारी परिवार रहता था, जिसने शायद सिक्कों को जमीन में छुपा दिया हो. वहीं, कुछ लोग यह भी मानते हैं कि यह सिक्के किसी प्राचीन खजाने का हिस्सा हो सकते हैं. 
गांव वालों ने क्या कहा?गांव के बनी सिंह  के मुताबिक, पानी की निकासी के लिए खुदाई का काम चल रहा था. यह काम गांव के कुछ मजदूरों की मदद से हो रहा था. खुदाई के दौरान जब मजदूरों ने मिट्टी खोदी, तो उनके हाथ कुछ चमकदार सिक्के लगे. सिक्कों का रंग और चमक देखकर ग्रामीणों को यकीन हो गया कि यह सोने के सिक्के हैं. सिक्के निकलने की खबर जैसे ही गांव में फैली, लोग मौके पर पहुंचने लगे. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई सिक्कों को देखने की इच्छा से वहां पहुंचा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment