केंद्र सरकार ने गुरुवार (25 जुलाई, 2025) को संसद को सूचित किया कि 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका और फ्रांस सहित पांच देशों की यात्रा पर 67 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए. विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सदस्य डेरेक ओ ब्रायन के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
सिंह ने कहा कि इस साल प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस, साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया, घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्राओं के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं. सिंह की ओर से पेश आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री की विभिन्न यात्राओं में सबसे महंगी फ्रांस की यात्रा थी, जिस पर 25 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए. वहीं जून 2023 में उनकी अमेरिका यात्रा पर 22 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए.
पीएम के फ्रांस और अमेरिका दौरे पर इतने करोड़ खर्च
प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल 10-13 फरवरी के बीच फ्रांस और अमेरिका की यात्रा की थी. पेरिस में उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और एक ‘एआई’ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. अमेरिका में उन्होंने अन्य कार्यक्रमों के अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की.
आंकड़ों के अनुसार, इस साल प्रधानमंत्री के फ्रांस दौरे पर 25,59,82,902 रुपये खर्च हुए, जबकि अमेरिका यात्रा पर 16,54,84,302 रुपये, थाईलैंड यात्रा पर 4,92,81,208 रुपये, श्रीलंका यात्रा पर 4,46,21,690 रुपये और सऊदी अरब यात्रा पर 15,54,03,792 रुपये खर्च हुए. आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की 2023 की मिस्र यात्रा के लिए विज्ञापन और प्रसारण पर 11.90 लाख रुपये खर्च हुए.
ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर पीएम मोदी
पीएम मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर हैं. ब्रिटेन में मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद अब पीएम मोदी मालदीव के दौरे पर गए हैं. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने यहां पहुंचे हैं. मालदीव के राष्ट्रपति ने खुद प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:- ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने मान ली विपक्ष की बात, संसद में चर्चा का वक्त तय, अमित शाह-राजनाथ रखेंगे पक्ष
2025 में पीएम मोदी की विदेश यात्राओं में खर्च हुए कितने करोड़ रुपए? सरकार ने संसद में दिया जवाब
2