जालंधर जिला प्रशासन ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आज यानी गुरुवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह, हर साल की तरह इस बार भी स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और समस्त तैयारियों को समय पर सुनिश्चित किया जाए। डीसी डॉ. अग्रवाल ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व पूरी गरिमा, अनुशासन और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि समारोह में अनुशासित फोर्स की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट, छात्रों द्वारा पीटी शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विकास योजनाओं पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। सम्मान के लिए 8 अगस्त तक नामांकन भरना होगा इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वालों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों से 8 अगस्त तक नामांकन भेजने के निर्देश भी दिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर साफ-सफाई, सजावट, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, रिफ्रेशमेंट समेत अन्य जरूरी प्रबंधों को लेकर डॉ. अग्रवाल ने स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, पार्किंग और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समारोह की फूल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमनिंदर कौर, एसडीएम आदमपुर विवेक कुमार मोदी, एसडीएम जालंधर-1 रणदीप सिंह हीर, एसडीएम जालंधर-2 शायरी मल्होत्रा, नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर सुमनदीप कौर, सहायक कमिश्नर (यूटी) मुकीलन आर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जालंधर प्रशासन की सभी विभागों को लेकर अहम बैठक:15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
3