Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के अकोला जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. खदान थाना क्षेत्र के पेन्शनपुरा इलाके में 55 वर्षीय चाचा ने अपने 30 वर्षीय भतीजे की हत्या कर दी और फिर 4 दिनों तक उसी घर में मृत शरीर के साथ रहा.
पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो इतनी भयानक हिंसा में बदल गया कि चाचा ने पत्थर से वार कर अपने भतीजे की जान ले ली.
दुर्गंध फैलने से हुआ मामले का खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार (29 मई) शाम मोहल्ले में दुर्गंध फैलने लगी. पड़ोसियों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो वहां कुणाल किशोर कमलाकर का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. खदान पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मनोज केदारे ने बताया कि शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि उसकी मौत 4 दिन पहले हुई थी. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा, जहां प्रारंभिक रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट को मौत का कारण बताया गया.
शराब पर शुरू हुआ था विवाद- पुलिस
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक कुणाल अक्सर अपने चाचा सुनील गोपालराव कमलाकर के साथ शराब पीता था. घटना वाली रात दोनों ने साथ बैठकर शराब पी, जिसके बाद किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. गुस्से में आकर सुनील ने भारी पत्थर से कुणाल के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी चाचा 4 दिन तक शव के साथ उसी कमरे में रहा और बाहर किसी को भनक तक नहीं लगने दी.
हत्या से एक दिन पहले, 28 मई को कुणाल की मां ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके अगले दिन यानी 29 मई को शव बरामद हुआ. संदेह के आधार पर पुलिस ने सुनील को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में सुनील ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है.