नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन और BSF में निकली कॉन्स्टेबल की भर्ती की। करेंट अफेयर्स में जानकारी 25 OTT ऐप्स बैन और रेसलिंग आइकन हल्क होगन के निधन की। टॉप स्टोरी में बात CSIR UGC NET के एडमिट कार्ड जारी होने और देशभर में खाली शिक्षकों के पदों की। करेंट अफेयर्स 1. अडल्ट कंटेट परोसने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन
25 जुलाई को केंद्र सरकार ने अडल्ट कंटेट परोसने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है। 2. रेसलिंग आइकन हल्क होगन का 71 की उम्र में निधन 24 जुलाई को रेसलिंग आइकन हल्क होगन का निधन हो गया। टॉप जॉब्स 1. BSF कॉन्स्टेबल के 3588 पदों पर भर्ती बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स यानी BSF ने कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर भर्ती निकाली है। 18 से 25 साल तक के ITI डिप्लोमा होल्डर्स 25 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 21,700 से 69,100 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. इंडियन आर्मी में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भर्ती इंडियन आर्मी ने 350 टेक्निकल पदों पर शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 20 से 27 साल तक के इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर्स 22 अगस्त तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 56,100 से 1,77,500 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। कैंडिडेट्स joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में 12 हजार शिक्षकों के पद खाली देशभर के केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं। ये जानकारी यूनियन मिनिस्टर जयंत चौधरी ने राज्य सभा में एक लिखित रिस्पांस में दी। केंद्रीय विद्यालयों में 7,763 जबकि नवोदय विद्यालयों में 4,323 शिक्षकों के पद खाली हैं। मंत्री ने कहा कि खाली पदों को कंटिन्यू प्रोसेस के तहत भरा जाएगा। हालांकि टेम्पोरेरी ड्यूरेशन के लिए कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स की भी भर्ती की जा सकती है। 2. CSIR UGC NET एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने CSIR UGC NET एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एग्जाम 28 जुलाई को 2 शिफ्ट में होगा। कैंडिडेट्स को CBT मोड में MCQ बेस्ड टेस्ट में शामिल होना होगा। एडमिट कार्ड csirnet.nta.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें
जॉब एजुकेशन बुलेटिन:BSF में कॉन्स्टेबल की 3588 भर्तियां, इंडियन आर्मी SSC टेक्निकल एंट्री नोटिफिकेशन जारी; CSIR NET एडमिट कार्ड जारी
2