शहर की गीता कॉलोनी में शुक्रवार को तीन महिला चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। तीनों महिलाओं ने मिलकर घर की कुंडी खोली और अंदर घुसकर चोरी शुरू कर दी। इस दौरान एक महिला चोरी का सामान लेकर फरार हो गई, जबकि बाकी दो महिलाएं पकड़ी गईं। इन दोनों को लोगों ने घर की छत से पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब पुलिस जांच में अहम सबूत बन रही है। घर में किसी के न होने का उठाया फायदा
घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर तीनों महिला चोरों ने घर की मुख्य कुंडी खोली और अंदर दाखिल हो गईं। अंदर घुसते ही उन्होंने कीमती सामान तलाशना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में एक महिला चोरी का माल लेकर फरार हो गई। दो महिलाएं छत पर छिपी मिलीं, पड़ोसियों ने की पकड़
जब पड़ोसियों को कुछ संदिग्ध हलचल का आभास हुआ तो उन्होंने घर की छत पर चेक किया। वहां दो महिलाएं छिपी हुई थीं। शक होने पर उन्हें दबोच लिया गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। महिला चोरों को पकड़ते ही लोगों ने उन्हें नीचे लाकर बिठाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए और CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस फरार हुई तीसरी महिला की तलाश में जुटी हुई है और पकड़ी गई महिलाओं से उसकी पहचान और ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही है। वारदात CCTV में हुई कैद, पुलिस को मिले अहम सुराग
पूरा मामला घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज में साफ तौर पर तीनों महिलाएं घर में दाखिल होती और सामान ले जाती नजर आ रही हैं। पुलिस ने यह फुटेज कब्जे में ले ली है और उसके आधार पर फरार महिला की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दर्ज किया मामला, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने महिला चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार महिला को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पकड़ी गई महिलाओं के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। लोगों ने जताई चिंता, मोहल्ले में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
घटना के बाद गीता कॉलोनी में लोगों के बीच डर और चिंता का माहौल है। मोहल्लेवासियों ने सुबह-सुबह हुई चोरी की घटना पर नाराजगी जताई और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। उनका कहना है कि अब महिला चोर गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पानीपत में घर में घुसीं तीन महिला चोर:एक महिला चोरी कर फरार, दो को लोगों ने छत से पकड़ा; CCTV में कैद हुई वारदात
2