लुधियाना जिले के जगराओं के गोल्डन वाग इलाके में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। दो चोर निर्माणाधीन मकान से होकर पड़ोसी के घर में घुस गए। चोरों ने पहले निर्माणाधीन घर से बिजली की तारें काटीं। इसके बाद उसी की छत से पड़ोसी के घर की छत पर पहुंचे। वहां से एसी की तारें और पाइप चुरा लिए। पीड़ित सुनील कुमार लुधियाना गया हुआ था। रविवार सुबह गर्मी बढ़ने पर एसी चलाने की कोशिश की लेकिन एसी नहीं चला। छत पर जाकर देखा तो एसी की तारें गायब थीं। उन्होंने तुरंत बस स्टैंड चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। लाठी लेकर आए थे चोर वारदात के दौरान गली के कुत्ते चोरों को देखकर भौंकने लगे। चोर लाठी लेकर आए थे। कुत्ते डरकर भाग गए। चोर आराम से मौके से फरार हो गए। कुत्ते उनके पीछे दौड़े, लेकिन चोर निकल गए। बस स्टैंड चौकी के जांच अधिकारी सुखमिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित की दी गई सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस अब गली में लगे अन्य कैमरों की जांच कर रही है। शहर में दिनदहाड़े हो रही चोरियों से लोग भयभीत हैं। स्थिति यह है कि लोग घर में ताला लगाकर बाहर जाने से डर रहे हैं। चोर ताला लगे घरों को ही निशाना बना रहे हैं।
लुधियाना में छत से एसी की तारें-पाइप चोरी:निर्माणाधीन मकान से घर में घुसे चोर, लाठी लेकर आए थे, कुत्तों के भौंकने पर भगाया
8