हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव निवासी एक 24 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। सड़क हादसे में मरने वाले युवक को करीब 7 महीने पहले बेटा हुआ था। सड़क हादसे में मरने वाला युवक दूध बेचने का काम करता था। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। झज्जर जिले के गांव दुजाना बीते दिन में दो वाहनों की टक्कर में एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। झज्जर रोहतक नैशनल हाईवे पर ईको और पिकअप गाड़ी की टक्कर होने के कारण ईको ड्राइवर 24 वर्षीय युवक की मौत हुई है। मृतक की पहचान जिले के गांव बाजितपुर निवासी सोहित के रूप में हुई है। दूध बेचने का करता था काम परिजनों ने बताया कि सोहित गांव से दूध खरीद कर उसे बेचने का काम करता था। सोहित शादी शुदा था और उसे एक बेटा और एक बेटी है। परिजनों ने बताया कि सोहित को करीब 7 महीने पहले ही एक बेटा हुआ था। जिसने अभी पिता को सही से जाना भी नहीं था और आज उसके सिर से पिता का साया उठ गया। एक्सीडेंट गांव दुजाना के पास हुआ दुजाना थाना में एएसआई रविंद्र इस मामले में जांच अधिकारी हैं उन्होंने बताया कि शनिवार को उनके पास दुजाना के पुल के पास एक एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया। जहां पर डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस ने बताया कि इको गाड़ी और एक पिकअप की टक्कर में इको ड्राइवर की मौत हुई है। फिलहाल पिकअप ड्राइवर फरार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में से एक था। वह बीते दिन दुजाना किसी काम से गया था लौटते समय एक पिकअप ड्राइवर ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
झज्जर में 7 माह के बेटे के पिता की मौत:दूध बेचने का करता था काम, सड़क हादसे में गई जान
7