जिला प्रशासन हिसार की ओर से सीईटी परीक्षा 2025 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, उकलाना, बालसमंद, खांडा खेड़ी, नारनौंद जैसे प्रमुख बस अड्डों से परीक्षार्थियों के लिए बसें रवाना होंगी। बाहर के जिलों में जाने वाले अभ्यार्थियों के लिए सुबह लगभग 4 बजे से बस सेवाएं आरंभ कर दी जाएंगी। दोनों दिनों में आयोजित चार शिफ्टों के लिए हिसार से अन्य जिलों में जाने वाले कुल 1 लाख 15 हजार 723 परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है। हर दिन लगभग 755 बसों को भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर बस अड्डों पर पहुंचना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार दूसरे जिलों से हिसार आने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक शिफ्ट में 275 बसों के जरिए करीब 16 हजार 688, जबकि भिवानी से 2 बसों में 102 परीक्षार्थी नई पुलिस लाइन से लाए जाएंगे। इस तरह दोनों दिन कुल 277 बसों के माध्यम से लगभग 67 हजार 58 परीक्षार्थियों के हिसार पहुंचने की संभावना है। परीक्षा को लेकर 45 स्थानों पर 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनके लिए 150 शटल बसों की सेवा 16 रूटों पर संचालित की जाएगी। शटल सेवा सुबह 6 बजे से शुरू होकर अंतिम परीक्षार्थी की वापसी तक लगातार जारी रहेगी। हिसार में शटल बस सेवाओं के ये रहेंगे रूट…
रूट नं 1 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाइन से जेएन आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुशीला भवन, एफसी कॉलेज फॉर वूमेन, श्री देवी भवन हाई स्कूल, एफसी कॉलेज रोड, दयानंद कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्र के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 2 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गुरु गोरखनाथ गवर्नमेंट कॉलेज, राजगढ़ रोड, ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, गुरु जंभेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जवाहर नगर, ब्लूमिंग डेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 15ए, कैंपस स्कूल, सीसीएसएचएयू के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 3 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सीआर छाज्जूराम लॉ कॉलेज, राजगढ़ रोड, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगवा, विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजगढ़ रोड, वीपीओ गंगवा, पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गंगवा के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 4 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, गुरु नानक देव गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, विश्वास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अर्बन एस्टेट- II, होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सूर्य नगर के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 5 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से ओपी जिंदल मॉडर्न स्कूल के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 6 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन, बाईपास दिल्ली रोड, दर्शन एकेडमी, मिर्जापुर रोड, दिल्ली बाईपास, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नजदीक मय्यड़ गांव, दिल्ली रोड के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 7 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जीएनजेएन गोयंका गर्ल्स हाई स्कूल, पड़ाव चौक, पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जहाजपुल, न्यू लाहौरिया विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 8 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से आईडीडीएवी जूनियर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 14, महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, न्यू अनाज मंडी के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 9 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से विजन इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नजदीक डियर पार्क के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 10 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल, तलवंडी राणा, एसआरएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, तलवंडी राणा के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
रूट नं. 11 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से सीआर (छाजूराम) जाट कॉलेज, सेंट कबीर रेजिडेंट एण्ड डे स्कूल, सेक्टर 13, डाबड़ा रोड, गवर्नमेंट आईटीआई, डाबड़ा रोड, हिसार, स्मॉल वंडर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 16-17, सेंट मैरी स्कूल, डाबड़ा रोड, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल, डाबड़ा रोड के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 12 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से गवर्नमेंट कॉलेज, नलवा के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 13 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से द रॉयल सैनिक विद्यापीठ, वीपीओ रावलवास खुर्द तथा महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज, भिवानी रोहिल्ला के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 14 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से आस्था इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गांव डोभी में छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 15 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल बगला रोड के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी। रूट नं. 16 : शटल बस सेवा परीक्षार्थियों को न्यू पुलिस लाईन से श्री चैतन्य फ्यूचर पाथवेज ग्लोबल स्कूल, अग्रोहा के पास छोड़ेगी व वापसी में उन्हें उसी स्थान से लेकर आएगी।
न्यू पुलिस लाइन से चलेंगी शटल बसें, 16 रूट बनाए:बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को दी जाएगी सुविधा, 9 बस अड्डों से रवाना होंगी बसें
2