फाजिल्का जिले के नगर कौंसिल में आज हाउस की बैठक हुई। जिसमें नगर कौंसिल अध्यक्ष सहित शहर के पार्षद, नगर कौंसिल के ईओ, एमई और स्टाफ के अधिकारी मौजूद रहे। नगर कौंसिल अध्यक्ष ने कहा कि कई सरकारी प्रस्ताव पारित किए गए हैं, जबकि 1 वर्ष पहले पारित किए गए 25-25 लाख के विकास कार्य के प्रस्ताव अभी अधर में लटक रहे हैं। वार्ड पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि 15 दिनों का समय नगर कौंसिल को दिया गया है और इसके बाद उनके द्वारा संघर्ष किया जाएगा। विकास कार्यों के एस्टीमेट पास जानकारी देते हुए नगर कौंसिल अध्यक्ष एडवोकेट सुरिंदर सचदेवा ने बताया कि आज हाउस की बैठक हुई है। जिसमें नगर कौंसिल के ईओ और शहर के पार्षद मौजूद हुए है l उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में करीब एक वर्ष पहले 25-25 लाख के विकास कार्यों के एस्टीमेट पास किए जा चुके है। कई काम ऐसे है, जिनके टेंडर लगाए गए है और वर्कआर्डर जारी नहीं किए जा रहे। ऐसे में शहर के विकास कार्य रुके हुए है। किसके कहने पर रोके काम-पार्षद उन्होंने कहा कि हाउस के सभी सदस्यों ने नगर कौंसिल ईओ से पूछा है कि काम क्यों नहीं करवाई जा रहे किसके कहने पर रोके जा रहे है। उन्होंने चेतावनी दी, कि अगर ऐसे ही चलता रहा, तो आने वाले 15 दिन के बाद वह संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे। कार्यों की टेंडर प्रक्रिया जारी-ईओ नगर कौंसिल के ईओ गुरदास सिंह ने कहा कि कई सरकारी प्रस्ताव पारित किए गए हैं। प्रधान द्वारा एजेंडा निकाला जाता है, उनके द्वारा ही एजेंडा पर साइन कर भेजे जाते हैं। उनकी जो प्रपोजल होता है, उसकी जानकारी प्रधान को दी जाती है। प्रधान द्वारा ही फैसला दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर टेंडर प्रक्रिया जारी है।
फाजिल्का नगर कौंसिल में पार्षदों का हंगामा:विकास कार्यों पर दी 15 दिन की मोहलत, दोबारा संघर्ष करने की चेतावनी
2