हाल ही में release हुई web series Mandala Murders audience का ध्यान अपनी तारीफ खींच रही है.जी हां, ये 8 episode वाली series जिसको Gopi Puthran ने direct किया है वो आपको हर minute अपनी seat के edge पर रखेगी और एक बहुत ही जयादा thrilling experience देगी.बात करें show की cast की तो इस show में Vaani Kapoor, Vaibhav Raj Gupta, Surveen Chawala और Shriya Pilgaonkar जैसे talented actors भी शामिल हैं जिन्होंने बेहतरीन performances दी हैं.Show की कहानी की बात करें तो ये show में एक के बाद एक murders हो रहे होते हैं और उन सब murders का connection बहुत ही shocking है जो show में आपको देखने को मिलेगा.Vaani Kapoor ने भी investigating officer के role में बहुत impactful performance दी है, अक्सर ही glamorous roles में दिखने वाली Vaani ने अपनी इस performance से सबको हैरान कर दिया है.ये show को हमारी तरफ से 5 में 4 stars.तो जरूर देखें ये thrill और edge of the seat experience देने वाला show The Mandala Murders सिर्फ Netflix पे.
Mandala Murders Review: ऐसी Murder Mystery जो हर सीन में आपका दिमाग घुमा देगी
1