गुजरात में अहमदाबाद के एक स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. स्कूल बिल्डिंग से गिरने के बाद वो गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. उसके सिर में भी चोटें आईं हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. यह घटना अहमदाबाद के सोम ललित स्कूल की है. लड़की की उम्र करीब 16 साल है.
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के क्लासमेट्स ने उसे रोकने की कोशिश भी की थी. ब्रेक टाइम में यह घटना हुई. नवरंगपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि स्कूल की बिल्डिंग से छलांग लगाने वाली लड़की पिछले कई सालों से यहां पढ़ रही थी.
पिछले 5 साल से इसी स्कूल में पढ़ रही छात्रा
स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रग्नेश शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया, ”लड़की पिछले पांच साल से स्कूल में पढ़ रही थी. घटना के समय ब्रेक का टाइम था. स्टूडेंट्स अपने क्लास से बाहर गए हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन-चार बच्चों ने लड़की को दीवार की ओर जाते देखा और उसे रोकने की कोशिश की. उनमें से एक ने कथित तौर पर उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन शिक्षकों या कर्मचारियों के सतर्क होने से पहले ही वह छूटकर छलांग लगा गई.”
स्कूल बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरने से लड़की के हाथ पैर के अलावा सिर में गंभीर चोटें आईं
सबसे पहले EMRI 108 द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था
बाद में उसके माता-पिता ने उसे थलतेज इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया
फिलहाल गंभीर हालत में आईसीयू में लड़की का इलाज चल रहा है.
हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे- पुलिस
नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर ए. ए. देसाई ने बताया, ”जब पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची, तब लड़की बेहोश थी और उसकी हालत गंभीर थी. हमें अभी तक लड़की द्वारा खुदकुशी के संभावित प्रयास का कारण पता नहीं चल पाया है. हम घटना के बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं. हमें फिलहाल किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है, फिर भी हम सभी पहलुओं की जाँच कर रहे हैं.
वहीं, प्रभारी डीसीपी (ज़ोन I) सफीन हसन ने कहा, “हम उसके बैकग्राउंड को समझने के लिए उसके माता-पिता और शिक्षकों से बात करेंगे.” सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की भी कोशिश की जा रही है.