चरखी दादरी में कांग्रेसियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान की अगुआई में कांग्रेसी नेता व आम लोगों ने इसको लेकर रोष जताया और राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपकर अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की। कई पार्षद रहे मौजूद बता दे कि ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान की अगुआई में नितिन जांघू, पार्षद प्रतिनिधि वीरेंद्र सांगवान, पार्षद सुधीर स्वामी, पार्षद अजय सांगवान, पार्षद सत्यवान, पार्षद कौशल्या देवी, पूर्व पार्षद दिनेश जांगड़ा, अरुण सर्राफ, शमशेर फौगाट, पूर्व प्रधान महेश सैनी, राधेश्याम मित्तल, जगबीर घसोला, सुनिल पहलवान आदि ने कहा कि शहर के साथ जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर लोगों में गुस्सा है। ढीली कानून व्यवस्था को लेकर रोष जताते हुए राज्यपाल के नाम उपायुक्त मुनीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने इन सबके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है यही वजह है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होंने राज्यपाल से हस्तक्षेप करते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के तबादले के साथ अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मनीषा सांगवान ने कहा अपराध का ग्राफ बढ़ा
इस दौरान डॉक्टर मनीषा सांगवान ने कहा कि दादरी में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण दादरी का आम नागरिक भय के साये में जीने को मजबूर हैं। हर सप्ताह हत्या, चोरी, लूट,डकैती की घटनाएं होती रहती हैं। अपराधी घटना को अंजाम दे आसानी से जाते हैं। जिसके लिए अधिकारियों की ढीली पकड़ और लचर रवैया दोषी है। लापरवाह अधिकारियों के तबादले की मांग की उन्होंने कहा कि दादरी नया जिला बना है और शहर के चारों तरफ पुलिस के नाके बने हुए हैं। चिंता का विषय यह है कि उसके बावजूद अपराधी उनकी पकड़ में नहीं आते। जनता में ये आम धारणा बन गई है कि पुलिस अपराधियों से मिले हुए हैं। इसके लिए जरूरी है कि लापरवाह और भ्रष्टाचारी अधिकारियों का तबादला कर ईमानदार अधिकारियों की नियुक्ति हो।
दादरी में कांग्रेसियों ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल:कहा सरेआम हो रहे कत्ल,राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग
2