मानसा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत विभिन्न स्थानों से 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 270 ग्राम हेरोइन, 2 हजार 550 नशीली गोलियां और 255 नशीली शीशियां बरामद की हैं। साथ ही एक वरना कार और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की गई है। मानसा के एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले भर में लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीआईए स्टाफ की टीम ने गांव जसडवाल के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दो व्यक्तियों की तलाशी ली। 270 ग्राम हेरोइन बरामद इन दोनों से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान संगरूर के रहने वाले कुलविंदर सिंह उर्फ नेमा और सुखपाल सिंह उर्फ सुखी के रूप में हुई है। इसके अलावा, पुलिस ने बरनाला रोड पर गांव भुपाल खुर्द के पास जोगी पीर झिड़ी के नजदीक एक वरना कार में सवार चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इनके नाम फतेह सिंह, भूपेंद्र सिंह, जोबनप्रीत सिंह और गुरजीत सिंह हैं। ये सभी जोगा गांव, मानसा जिले के रहने वाले हैं। इन चारों से 2550 नशीली गोलियां और 295 नशीली शीशियां बरामद हुई हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है। पुलिस रिमांड हासिल कर इनसे पूछताछ कर रही है।
मानसा में 6 नशा तस्कर गिरफ्तार:हेरोइन और नशीली गोलियां बरामद, दो कार जब्त; संगरूर के रहने वाले दो आरोपी
2