लुधियाना जिले के जालंधर-बरनाला हाईवे और रायकोट रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। इन सड़कों से रोजाना हजारों वाहन और लाखों राहगीर गुजरते हैं। इसके बावजूद अधिकारियों और नेताओं का ध्यान इस ओर नहीं है। रायकोट रोड पर लंबे समय से गड्ढे बने हुए हैं। समय पर मरम्मत न होने के कारण कई जगह सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। कच्चा मलक रोड की स्थिति और खराब इस रोड पर साइंस कॉलेज और शहर का प्रसिद्ध स्कूल भी है। रोजाना स्कूल और कॉलेज के बच्चे इन सड़कों से गुजरते समय नेताओं को कोसते दिखाई देते हैं। कच्चा मलक रोड की स्थिति और भी खराब है। रात के समय इस सड़क से गुजरना जानलेवा साबित हो सकता है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। गड्ढों में पानी भर जाने से वे दिखाई नहीं देते और लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। शिकायत के बाद भी नहीं सुनवाई शहर की अधिकांश सड़कों की हालत खराब है। शहरवासी इन सड़कों की खस्ता हालत को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन सुनवाई न होने के कारण उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। एक तरफ जहां लोग सड़कों की समय पर मरम्मत न होने से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर अवैध कब्जों के कारण भी लोग दुखी हैं। हैरानी की बात यह है कि इन्हीं सड़कों से पंजाब सरकार के विधायक और मंत्री भी गुजरते हैं, फिर भी इन सड़कों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कंडम हो रहे वाहन, बढ़ रहे हादसे शहर की सड़कों की हालत खराब होने से समय से पहले शहरवासियों के वाहन कंडम हो रहे हैं। वहीं गड्ढों की वजह से हादसे भी हो रहे हैं। वही कच्चा मलक रोड की हालात ऐसी हो चुकी है कि अब पैदल चलना भी मुश्किल है। जहां रात के समय अचानक गड्ढा सामने आने से वाहन ड्राइवरों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे वे सड़क पर गिरकर चोटिल हो जाते है। इस रोड पर प्रति महीने एक दर्जनों लोग घायल होते हैं।
जगराओं में हाईवे और रायकोट रोड पर गड्ढे:अधिकारी और नेता कर रहे अनदेखी, ड्राइवरों को हादसों का डर
2