गुरुग्राम में साइबर क्राइम पुलिस ने स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश कराकर मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके साथ वॉट्सऐप फर्जी ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया। जांच में पंजाब और राजस्थान से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान मानसा के मलिक मुकेश, बठिंडा के गुरदीप सिंह, अंकुर और राजस्थान के कपिल भास्कर के रूप में हुई। पंजाब और राजस्थान से दबोचे आरोपी पुलिस टीम ने 22 जुलाई को मलिक मुकेश और गुरदीप को मानसा से गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के आधार पर 23 जुलाई को अंकुर को भी मानसा से पकड़ा गया। 24 जुलाई को कपिल भास्कर को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। ठगों को बैंक खाता बेचा पूछताछ में खुलासा हुआ कि ठगी गई राशि में से लगभग 25 लाख 94 हजार 500 रुपए मलिक मुकेश के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। मलिक ने यह बैंक खाता अपनी बुआ के लड़के गुरदीप को 75 हजार रुपए में बेचा था। गुरदीप ने इस खाते सहित अन्य दो खाते अंकुर को 1 लाख 25 हजार रुपए में बेचे। अंकुर ने यह खाता कपिल को 1 लाख रुपए में बेचा। कपिल ने इसे आगे 1 लाख 50 हजार रुपए में किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। न्यायिक हिरासत में भेजे आरोपी पुलिस ने मलिक मुकेश और गुरदीप को दो दिन के रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कपिल भास्कर को भी कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अंकुर को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
गुरुग्राम में 25.96 लाख की ठगी मामले में 4 गिरफ्तार:राजस्थान और पंजाब से दबोचे, बोले-लालच में बैंक खाता ठगों को बेचा था
2