चारु असोपा अब एक्टिंग को दुनिया अलविदा कह चुकी हैं. दरअसल राजीव सेन से तलाक के बाद एक्ट्रेस को मुंबई में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में वो अब अपनी फैमिली के पास बीकानेर शिफ्ट हो चुकी हैं. यहां एक्ट्रेस ने कपड़ों का बिजनेश शुरू कर दिया है. इसके अलावा वो व्लॉगिंग भी करती हैं. लेटेस्ट व्लॉग में एक बार फिर चारु अपनी बेटी जियाना की परवरिश को लेकर बात करती दिखी और कहा कि परिवार के सपोर्ट से वो सब कर पा रही हैं.
तलाक के बाद कैसे बेटी की परवरिश कर रही हैं चारु?
चारु असोपा ने इस व्लॉग में अपनी सिंगल मदर की जर्नी शेयर की है. एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर वो कैसे बेटी जियाना की परवरिश करते हुए अपने काम को संभालती है. एक्ट्रेस ने कहा कि इसमें उनका सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम उनकी फैमिली है. इसलिए ही वो अपनी बेटी के साथ बिजनेस और अपने शूट का काम कर पा रही हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)
फैमिली के सपोर्ट से अपना काम करती हूं – चारु
चारु कहती हैं कि, “जब कोई कुछ कर रहा होता है, तो हम उसकी मेहनत देख रहे होते हैं. लेकिन जो लोग उसका साथ दे रहे होते हैं, हम अक्सर उन पर ध्यान देना भूल जाते हैं, उनकी वजह से ही हम अपना काम कर पाते हैं. अगर मैं जिम जा पाती हूं, अपना बिज़नेस देख पा रही हूं. शूट कर पाती हूं. तो सब इसलिए हो जाता है क्योंकि मेरे पास कई ऐसे लोग हैं. जो मुझे सपोर्ट कर देते हैं. मेरी फैमिली , स्टाफ और प्रिया है. जो सब संभाल लेते हैं. वो कहते हैं, जाओ अपना काम करो, हम ज़ियाना और बाकी सबका ध्यान रख रहे हैं..'”
View this post on Instagram
A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)
राजीव सेन से हुई थी चारु की शादी
बता दें कि चारु असोपा टीवी की फेमस एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी. दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने. लेकिन फिर रिश्ता टिक नहीं पाया और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. अब एक्ट्रेस बीकानेर में अपनी फैमिली के पास रहती हैं. उन्होंने वहां खुद का घर भी खरीद लिया है.
ये भी पढ़ें –
बेटी पलक की परवरिश कैसे कर रही हैं श्वेता तिवारी? घर में बनाए हैं ये सख्त नियम