फरीदाबाद में एक होटल के कमरे से शुक्रवार दोपहर एक युवती का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान दिल्ली के बदरपुर स्थित मोहन बाबा नगर की रहने वाली 32 वर्षीय शिब्बा के रूप में हुई है। युवती गुरुवार शाम को एक युवक के साथ होटल में ठहरी थी, लेकिन शुक्रवार दोपहर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर जब होटल कर्मियों ने दरवाजा खोला तो युवती मृत अवस्था में पाई गई, जबकि उसका साथी वहां से फरार था। घटना सेक्टर-31 थाना क्षेत्र की आईपी कॉलोनी की है। होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान (बीके) नागरिक अस्पताल भिजवाया। युवती के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। युवक मौके से फरार
पुलिस की प्रारंभिक जांच में युवती के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि, मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या की गई है, क्योंकि घटना के बाद उसका साथी युवक फरार हो गया है। होटल के रजिस्टर से पता चला है कि युवक का नाम दीपक है, जिसने कमरा बुक कराया था। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। सेक्टर 31 थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि युवक की गिरफ्तारी के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या थी या फिर कोई अन्य कारण। होटल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों को खंगाला जा रहा है ताकि फरार युवक का सुराग मिल सके।
फरीदाबाद के होटल में युवती का शव मिला:साथ आया युवक फरार, एक दिन पहले ठहरे थे; दिल्ली का रहने वाली
2