क्रिकेटर यश दयाल अब एक नई मुश्किल में घिर गए हैं. जयपुर में दर्ज हुए रेप केस में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है. पीड़ित लड़की के घटना के वक्त नाबालिग होने और पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज होने की वजह से जयपुर पुलिस अब यश दयाल की गिरफ्तारी की तैयारी में है.
अधिकारियों के मुताबिक यश दयाल की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की जा रही हैं. दरअसल जयपुर पुलिस आरोपी यश दयाल के कोर्ट जाने से पहले ही उसकी गिरफ्तारी कर लेना चाहती है. पुलिस का मानना है कि हाईकोर्ट में मामला जाने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत नाराजगी जता सकती है, इसलिए वह इस मामले में सक्रिय होकर काम कर रही है.
जयपुर पुलिस ने इस मामले में पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. उसका मेडिकल परीक्षण भी करा दिया गया है. एक-दो दिनों में मजिस्ट्रेट के सामने भी उसका बयान दर्ज करा दिया जाएगा.
हो सकती है गिरफ्तारी
मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज होने के बाद पुलिस की टीमें यश दयाल की गिरफ्तारी के लिए रवाना होगी. वह जिन जगहों पर हो सकते हैं, वहां टीमों को भेजा जाएगा. गिरफ्तारी के बाद यश दयाल से पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि आईपीएल की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ महीने भर में रेप के दो केस दर्ज हुए हैं. पहला मामला यूपी के गाजियाबाद में दर्ज हुआ था, जिसमें बाद में उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी.
गाजियाबाद में भी हो चुका है केस दर्ज
गाजियाबाद के बाद अब जयपुर की एक युवती ने यश दयाल के खिलाफ रेप और यौन उत्पीड़न करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित लड़की के साथ दो साल पहले जब रेप हुआ तब वह नाबालिग थी, इस वजह से यश दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में भी केस दर्ज हुआ है.
पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि यश दयाल से उसकी मुलाकात दो साल पहले तब हुई थी, जब आईपीएल का मैच खेलने के लिए जयपुर आए थे. पीड़ित युवती क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही थी और वह इसी खेल में अपना करियर बनाना चाहती थी.
लड़की को होटल में बुलाने का आरोप
आरोप है कि करियर टिप देने के बहाने यश दयाल ने उसे एक जगह बुलाया और वहां उसके साथ जोर जबरदस्ती की. इसके बाद वह दबाव बनाकर लगातार उसका यौन उत्पीड़न करता रहा. इस साल के आईपीएल के दौरान भी उसे होटल में बुलाया और मनमानी की. दो साल पहले घटना के वक्त लड़की की उम्र सिर्फ 17 साल थी.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं जयपुर के डीसीपी साउथ ऋषि राज का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित युवती ने जिस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं और साथ ही कई डिटेल्स भी दिए हैं, उसके आधार पर आरोपी यश दयाल की गिरफ्तारी की जाएगी.
उनका कहना है कि लड़की ने बयान दिया है कि पहले उसे करियर टिप देने के बहाने बुलाया गया और उसके बाद कभी शादी का झांसा देकर तो कभी दबाव डालकर उसका यौन शोषण किया गया.
राहत मिलने की उम्मीद कम
कहा जा सकता है कि गाजियाबाद के मामले में क्रिकेटर यश दयाल को जरूर हाईकोर्ट से राहत मिल गई, लेकिन जयपुर के मामले में कानूनी शिकंजा कस सकता है. यश दयाल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. अगर गिरफ्तारी से पहले उसे किसी अदालत से राहत नहीं मिलती है तो उनकी मुश्किलें बढ़ना तय है.
क्रिकेटर यश दयाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गिरफ्तारी की तैयारी कर रही जयपुर पुलिस
2