कपूरथला में एक व्यक्ति पर केस रद्द करवाने के नाम पर जबरन वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फगवाड़ा में मोहाली निवासी मनप्रीत सिंह ने पुलिस को बताया कि फगवाड़ा के शहरीयां मोहल्ला निवासी अमनदीप सहोता उनके खिलाफ दर्ज एक केस को रद्द करवाने के नाम पर धमकियां देकर पैसे वसूल रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने फगवाड़ा के एक कैफे में उनसे रकम की मांग की थी। सिटी पुलिस फगवाड़ा के ASI बिंदर कुमार ने बताया कि मनप्रीत सिंह की शिकायत के आधार पर अमनदीप सहोता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 385 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कपूरथला में केस रद्द करवाने के नाम पर जबरन वसूली:कैफे में बुलाकर पैसों की मांग, मोहाली का रहने वाला पीड़ित
2