जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन, शुक्रवार को शतक लगाकर इतिहास रच दिया. रूट ने इस दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े. वो अब टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इसी के साथ वो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने. रूट आगे भी अभी टेस्ट क्रिकेट में कई और रिकॉर्ड तोड़ेंगे. लेकिन भारतीय दिग्गज विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है, जो रूट कभी नहीं तोड़ पाएंगे.
कोहली का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे रूट
रूट टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के तौर पर कोहली से काफी आगे निकल चुके हैं. लेकिन वो कप्तानी में कोहली से काफी पीछे हैं. कप्तान के तौर पर कोहली ने रूट से ज्यादा मैच जीते हैं. वहीं कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी में भी कोहली, रूट से आगे हैं. यही एक रिकॉर्ड है, जो रूट कभी भी नहीं तोड़ पाएंगे. क्योंकि रूट अब इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ चुके हैं. वहीं कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
कप्तान के तौर पर कोहली का रिकॉर्ड
कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिनमें टीम इंडिया 40 मौकों पर विजयी रही. वहीं सिर्फ 17 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे हैं. इस दौरान कोहली का जीत प्रतिशन लगभग 59 का रहा है.
कप्तान के तौर पर कोहली का बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. कोहली ने कप्तान के तौर पर टेस्ट मैच में लगभग 55 की औसत से 5864 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं.
कप्तान के तौर पर रूट का रिकॉर्ड
रूट ने 64 मैचों में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 27 मैच कप्तान के तौर पर जीते हैं. वहीं 26 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 11 मैच ड्रॉ रहा है. रूट का कप्तान के तौर पर जीत प्रतिशत लगभग 43 का रहा है.
कप्तान के तौर पर रूट ने लगभग 47 की औसत से 5295 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 26 अर्धशतक और 14 शतक लगाए हैं. रूट का कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी में भी कोहली से पीछे ही रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Joe Root Records: मैनचेस्टर में जो रूट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पोंटिंग-द्रविड़ समेत बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा
टेस्ट में विराट कोहली का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे जो रूट, जानें किस रिकॉर्ड की हो रही बात
2