बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर सियासी संग्राम जारी है। चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान पर पटना से दिल्ली तक हंगामा हो रहा है। आयोग का कहना है कि यह मतदाता सूची की शुद्धिकरण प्रक्रिया है और बिहार के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। विपक्षी दल इस अभियान को मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का प्रयास बता रहे हैं। इस सियासी तनातनी में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सम्राट चौधरी को ‘छेड़छाड़ का आरोपी’ बताया। राबड़ी देवी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की हत्या की चार बार कोशिश की गई है और इसके पीछे सत्ताधारी गठबंधन का हाथ है। सम्राट चौधरी ने इन आरोपों का जवाब दिया। विधानसभा में भी पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। विपक्ष के विधायक काले लिबास में पहुंचे, जबकि सत्ताधारी दल के विधायक हेलमेट पहनकर आए। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में 99.8% मतदाताओं को कवर किया गया है, जिसमें 22 लाख मृत और 7 लाख डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। मतदाता सूची का ड्राफ्ट 1 अगस्त को जारी होगा।
Bihar Voter List Controversy: Rabri-Samrat में जुबानी जंग, Tejashwi की हत्या की कोशिश का आरोप!
2