3
अमृतसर | थाना कंटोनमेंट पुलिस के अधीन आते गुमटाला बाइपास पुल पर शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे तेज रफ्तार वाहन ने टू व्हीलर सवार युवक को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ने लेकर सिविलि अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। एसएचओ अमनदीप कौर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।