रोपड़ में छिपकर बैठे बंबीहा गैंग के तीन शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

वीरवार देर रात 1:30 बजे रोपड़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बंबीहा गैंग से जुड़े तीन शूटरों को काबू कर लिया। इस दौरान एक शूटर टांग में गोली लगने से घायल हो गया और वह पीजीआई में उपचाराधीन है। तीनों शूटरों की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ भोला निवासी गांव चंनणके (अमृतसर), नवतेज सिंह तेजी निवासी जब्बोवाल(अमृतसर), गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव सरां जिला अमृतसर के रूप में हुई। इनमें से गुरविंदर सिंह उर्फ भोला की दाईं टांग में गोली लगी है। गोली लगते ही उसे सिविल अस्पताल रोपड़ ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 109 और आर्म्स एक्ट के तहत नूरपुरबेदी थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गुरविंदर सिंह से एक 9 एमएम पिस्टल, समेत मैगजीन, एक कारतूस और 3 खोल बरामद किए गए। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि सीआईए इंचार्ज मनफूल सिंह, एसएचओ नूरपुरबेदी सुनील कुमार को जानकारी मिली थी कि रोपड़ से नूरपुरबेदी जाने वाले रास्ते पर गांव भिंडरनगर में एक खंडहर इमारत में कुछ लोग छिपे हुए हैं। जब देर रात 1:30 बजे पुलिस मुलाजिम मौके पर पहुंचे तो उन पर तीन राउंड फायरिंग की गई। इसके जवाब में पुलिस ने सात राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक गोली आरोपी शूटर गुरविंदर सिंह की टांग पर लगी। इस मुठभेड़ में पुलिस की बोलैरो गाड़ी पर भी कुछ राउंड गोलियां लगीं, जिससे गाड़ी का अगला और पिछला शीशा डैमेज हो गया। एसएसपी ने बताया कि बीती चार जुलाई को मूसेवाला केस में शामिल शूटर जगरूप जूपा के भाई जुगराज की कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनमें गुरविंदर सिंह और नवतेज सिंह शामिल थे। प्राथमिक जांच में यह भी पता चला है कि गुरप्रीत सिंह भी उस मामले में शामिल था। ये तीनों आरोपी तभी से फरार थे। इससे पहले ये पुलिस से छिपते हुए जयपुर और देहरादून में रह रहे थे। ये तीनों वीरवार को ही रोपड़ के भिंडरनगर में बनी खंडर इमारत में बैठे थे। आरोपियों पर दर्ज हैं हत्या व तस्करी के मामले: एसएसपी एसएसपी खुराना ने कहा कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि खंडहर इमारत किसकी है और इन तीनों को यहां किसने ठहराया। उन्होंने कहा िक इन तीनों आरोपियों का संबंध बंबीहा गैंग से है क्योंकि जुगराज की मौत की जिम्मेवारी बंबीहा गैंग ने ली थी। उन्होंने बताया कि गुरविंदर सिंह पर पहले भी कुल 5 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट, चोरी, लड़ाई झगड़ा आदि शामिल हैं। वहीं नवतेज सिंह तेजी पर भी हत्या व नशा तस्करी का मामला दर्ज है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग व हथियारों के संबंध में पूछताछ के लिए आरोपियों को 4 दिन का रिमांड पर लिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment