अमृतसर| यूएन एंटरटेनमेंट सोसायटी की ओर से विरसा विहार के सहयोग से 27 जुलाई से 3 अगस्त तक सुर उत्सव आयोजन किया जाएगा। इसी संबंध में विरसा विहार में लोक गायक हरिंदर सोहल, यूएन एंटरटेनमेंट से राणा प्रताप शर्मा, भारद्वाज और विरसा विहार के मैनेजर गोबिंद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। गायक सोहल ने कहा कि 27 जुलाई से होने वाले उत्सव के पहले दिन तालीम अकादमी की ओर से तबला वादन किया जाएगा। 28 को सुरजीत पात्र को समर्पित रमेश भगत की गायकी की जाएगी। 29 को फिल्म अभिनेता राज बब्बर पर फिल्माए गीत गाए जाएंगे। 30 को जनाब नुसरत फतेह अली खान की कव्वालियां बाबा संगीत अकादमी की ओर से गाई जाएगी। 31 को मोहम्मद रफी साहिब के गीत गाए जाएंगे। 1 अगस्त को बाबा बुल्ले शाह का कलाम सूफी गायक याकूब की ओर से पेश किया जाएगा। 2 को शायर शिव कुमार बटालवी के गीत गुरप्रीत बराड़ की ओर से गाए जाएंगे। 3 को हरिंदर सोहल द्वारा लोक संगीत पेश किया जाएगा। संगीतमय शाम साढ़े 6 बजे से विरसा विहार के करतार सिंह दुग्गल एडिटोरियल में होगी।
3
previous post