5
अमृतसर | थाना मोहकमपुरा पुलिस ने भतीजे पर किरपाण से हमला कर जख्मी करने के आरोप में ताया सहित तीन हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी ताया की पहचान मुख्तियार सिंह निवासी तुंगपाई के रूप में हुई है, जबकि दो अज्ञात युवक शामिल हैं। पुलिस को दी शिकायत में सौरव सिंह निवासी बटाला रोड ने बताया कि 28 जून को वह अपने पिता जसपाल सिंह के साथ घर में मौजूद था। आरोपी ताया हाथ में कृपाण लेकर घर में जबरन घुस आया। जब उसने हमला किया तो उसके पिता ने रोकने की कोशिश की, दूसरी बार किरपाण उसके अंगूठे पर लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। दो अज्ञात युवक भी साथ में आए थे। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।