3
अमृतसर| जिले में डेंगू के खिलाफ जागरूकता और रोकथाम के लिए हर शुक्रवार डेंगू पर वार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। डॉ. किरणदीप कौर ने अमृतसर के कंपनी बाग में स्थित क्लबों, संग्रहालयों और आसपास की कॉलोनियों में लार्वा रोधी गतिविधियों के लिए टीमों के साथ खुद जाकर चेकिंग की और नागरिकों को मच्छरों से होने वाले रोगों से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतने को कहा।