भास्कर न्यूज | जालंधर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्यास पिंड में शुक्रवार को अंडर स्कूल मुकाबले (जोन-7) की शुरुआत की गई। इनमें प्रमुख खेलें अंडर-14, 17, 19 में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल तथा फुटबॉल के मुकाबलों की शुरुआत की गई। इस दौरान सरपंच उषा रानी, एसएमएल कमेटी की सचिव आशा रानी, चेयरमैन अविनाश कुमार, स्कूल डेवलपमेंट कमेटी के मेंबर मौजूद रहे। गांव की प्रमुख शख्सियतों ने बच्चों को खेलों के प्रति उत्साहित किया। अलग-अलग स्कूलों से आए कोच, अध्यापकों और खिलाड़ियों का प्रिंसिपल आशा रानी ने आभार जताया। बता दें कि ब्यास पिंड मैराथन रनर फौजा सिंह का गांव है। उनकी बीते दिनों हादसे में मौत हो गई थी। राज्य सरकार ने उनकी याद में स्मारक बनाने का ऐलान करते पंचायत को 50 लाख का चेक दिया था। खेल मुकाबलों की शुरुआत के मौके स्कूल स्टाफ व अन्य शख्सियतें।
खिलाड़ियों ने दिखाया दम:ब्यास पिंड में अंडर स्कूल मुकाबले शुरू
2