नारनौल में 72 परीक्षा केंद्रों पर आज सीईटी परीक्षा:80148 परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए आएंगे, शटल बस सेवा से पहुंचेंगे सेंटर

by Carbonmedia
()

हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ में आज 72 परीक्षा केंद्रों पर सीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इनमें नारनौल व महेंद्रगढ़ में बने परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा 26 व 27 जुलाई को चार चरणों में होगी। वहीं जिला महेंद्रगढ़ के परीक्षार्थियों के दूसरे जिले में जाने के लिए भी वाहनों की समुचित व्यवस्था की गई है। सुबह साढ़े पांच बजे से ही बसें दूसरे सेंटरों के लिए रवाना होने लग गई। जिला महेंद्रगढ़ से 70072 परीक्षार्थी चरखी दादरी तथा रेवाड़ी के लिए परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इसी प्रकार भिवानी तथा चरखी दादरी से इस जिला में 80148 परीक्षार्थी सीईटी परीक्षा देने के लिए आएंगे। बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए 600 बसों की व्यवस्था की गई है। इनमें रोडवेज व स्कूलों की बसें शामिल हैं। बाहर से यहां आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए महेंद्रगढ़ में बदेरवाल सिटी तथा नारनौल में नई अनाज मंडी में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है। जहां से शटल बसें केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाएंगे। दस-दस बाइक राइडर भी रहेंगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरियाणा के गेट पर भी व वहां के केंद्रों पर जाने के लिए शटल बसें चलेंगी। अधिक भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में इमरजेंसी के दौरान परीक्षार्थी को पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिलों की व्यवस्था भी की गई है। प्रत्येक अस्थाई बस स्टैंड पर 10-10 मोटरसाइकिल राइडर सहित तैनात रहेंगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर चिकित्सकों की भी ड्यूटी लगाई गई है ताकि परीक्षार्थियों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। एक दिन पहले पहुंचने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी धर्मशाला तथा रैन बसेरे फ्री में उपलब्ध रहेंगे। लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम स्थापित सीईटी परीक्षार्थियों के दौरान जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय में कमरा नंबर 118 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा को कंट्रोल रूम का इंचार्ज बनाया गया है।परीक्षाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी तथा सहायता के लिए नागरिक 01282-256960 पर डायल कर सकते हैं।अगर यह नंबर लगातार व्यस्त रहता है तो परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कई अन्य नंबर भी जारी किए गए हैं। कोई भी नागरिक 01282-251206, 01282-254000 पर भी बात कर सकते हैं।इसके अलावा महेंद्रगढ़ के लिए 01285-220228 पर भी बात कर सकते हैं। इन वस्तुओं के लाने पर रोक परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल फोन, घड़ी, बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पेन, पेंसिल, इरेज़र, शार्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, या किसी भी प्रकार के गहने (जैसे अंगूठी, चेन, बाली, नाक की पिन, चूड़ियां/कंगन, हार, आकर्षण, कड़ा) नहीं ले जाना चाहिए या पहनना चाहिए। तलाशी में लगने वाले समय से बचने के लिए आभूषण पहनने से बचें। यदि धार्मिक कारणों से विशेष पोशाक पहननी है, तो जल्दी पहुंचें क्योंकि तलाशी में अधिक समय लग सकता है। आवश्यक दस्तावेज अपने प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंटेड कॉपी (A4 आकार के सफेद कागज पर दोनों तरफ मुद्रित), प्रवेश पत्र पर चिपकाई गई नवीनतम रंगीन फोटो, और एक मूल फोटो पहचान पत्र (जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट) लाना होगा। मोबाइल फोन में फोटोकॉपी/स्कैन की गई प्रतियां स्वीकार्य नहीं हैं। पेन: एचएसएससी परीक्षा के दौरान आपको नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन प्रदान करेगा। खुद का पेन लाने की अनुमति नहीं है। अपने प्रवेश पत्र में आवंटित तिथि और समय पर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। शौचालय/वॉशरूम: परीक्षा के पहले और आखिरी तीस मिनट के दौरान शौचालय जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा समाप्त होने से पहले आपको परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। बंद रहेंगे कोचिंग सेंटर जिलाधीश डॉ विवेक भारती ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जिला में 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा अवधि के दौरान सभी कोचिंग सेंटरों के संचालन पर पाबंदी लगाई है।जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि जिला में 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी परीक्षा के लिए 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा के दौरान कोचिंग सेंटरों के संचालन पर पाबंदी रहेगी।इस आदेश का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के तहत विधि अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा व दंडित किया जाएगा। यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था सीईटी परीक्षा में निजी वाहनों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए नारनौल में सुभाष स्टेडियम, सिविल हॉस्पिटल के पास खाली जगह और रेवाड़ी रोड़ पर गंदा नाला के पास पार्किंग व्यवस्था की गई है और महेंद्रगढ़ में बदरवाल सिटी, हुडा सेक्टर और लघु सचिवालय में निजी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment