हिमाचल प्रदेश में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव (WD) हो रहा है। इसका असर अगले पांच दिन तक नजर आएगा। मौसम विभाग ने WD को देखते हुए मंडी, शिमला और सिरमौर जिला में आज एक दो स्थानों पर तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। कल यानी 27 जुलाई को 6 जिले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में बारिश का यलो अलर्ट दिया गया है। 28 जुलाई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला तथा 29 जुलाई को हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला में बारिश की संभावना है। इन जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। 1291 मकान को नुकसान प्रदेश में इस मानसून सीजन (20 जून 24 जुलाई) में 25 जगह बादल फटने, 30 जगह लैंडस्लाइड और 42 फ्लैश फ्लड की घटनाएं हुई है। इससे 1436 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति नष्ट हो चुकी है। इससे 414 मकान पूरी तरह जमींदोज और 877 मकानों को आंशिक क्षति हुई है। भारी बारिश से 1139 गौशालाएं और 297 दुकानें भी मलबे में मिली है। मानसून सीजन में 153 लोगों की मौत प्रदेश में इस मानसून सीजन में 153 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 43 लोगों की मौत बादल फटने, बाढ़, लैंडस्लाइड और पानी में डूबने से गई है। 71 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में गई है। प्रदेश में सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 9 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। शिमला जिला में नॉर्मल की तुलना में 74 प्रतिशत अधिक बादल बरसे है। मंडी जिला में 72 प्रतिशत, बिलासपुर में 29 प्रतिशत, हमीरपुर में 41 प्रतिशत, सिरमौर में 35 प्रतिशत, सोलन में 21 और ऊना में सामान्य से 26 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं।
हिमाचल के 3 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:मानसून में 153 लोगों की मौत; 1291 घर क्षतिग्रस्त, 1436 करोड़ की संपत्ति को नुकसान
2