Swami Kailashananda Giri: हर बेटी के माता पिता का सपना होता है कि उनकी पुत्री का विवाह अच्छे जीवनसाथी के साथ हो लेकिन कई बार ग्रह-नक्षत्र या किसी दोष के कारण पुत्री के विवाह में विलंब हो जाता है.
ऐसे में स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कन्या विवाह के लिए महाशक्तिशाली मंत्र बताया है जिसको विधिवत जपा जाए तो कुंवारी लड़कियों को सुयोग्य वर की प्राप्ति भी होती है साथ ही, शादी में भी कोई अड़चने नहीं आती. आइए जानते हैं कौन सा है वो मंत्र.
स्वामी कैलाशानंद गिरी ने बताया अच्छे वर की प्राप्ति का मंत्र
स्वामी कैलाशानंद गिरी के अनुसार अच्छे वर की तलाश करी रही युवतियों को रोजाना कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी। नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।। मंत्र का विधिवत जाप करना चाहिए.
मां कात्यायनी के मंत्र का इतिहास
भागवत पुराण में लिखा है कि माता कात्यायनी की पूजा करने से उन्हें भाग्य की प्राप्ति होती है जो युवतियां विवाह करना चाहती हैं और मनचाहा वर की मनोकामना करती हैं. देवी कात्यायनी मां दुर्गा का छठा स्वरूप हैं. कात्यायनी व्रत और मंत्र से जुड़ी मान्यता यह है कि इसे सबसे पहले कृष्ण भूमि में गोपियों ने कृष्ण को पति स्वरूप प्राप्त करने के लिए किया गया था.
कौन-कौन कर सकता है इस मंत्र का जाप ?
कात्यायनी मंत्रों का उपयोग मांगलिक दोषों का सामना कर रहे लोग कर सकते हैं. साथ ही जिनके विवाह में विघ्न आ रहा है, उन्हें भी ये मंत्र जपना चाहिए.
FAQs: शीघ्र विवाह के लिए कात्यायनी मंत्र
Q. मां कात्यायनी की पूजा के लाभ ?
मां कात्यायनी की आराधना करने से प्रेम जीवन बेहतर होता है और स्त्रीत्व में भी वृद्धि होती है. दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है.
Q. कितनी बार करें इस मंत्र का जाप ?
विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए इस मंत्र का 108 माला जाप करना चाहिए. शास्त्रों में 1,25,000 बार इसका जाप करने का विधान है.
Q. मंत्र जाप की विधि ?
इस मंत्र का जाप करने वालों को स्नान के बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए, सके बाद मां कात्यायनी का स्मरण कर जाप शुरू करें. शुद्धता जरुर रखें.
Swami Kailashanand Giri: भगवान की पूजा के हैं 3 तरीके, स्वामी कैलाशानंद से जानें कौन सा मार्ग है सबसे सरल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Swami Kailashananda Giri: स्वामी कैलाशानंद गिरी से जानें अच्छे पति की प्राप्ति के लिए सबसे शक्तिशाली मंत्र
2