सीईटी 2025 परीक्षा को लेकर सोनीपत जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिले में 26 और 27 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा के लिए सभी स्तरों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। सुरक्षा, सतर्कता और सुविधा को तीन मुख्य स्तंभ मानकर तैयारी की गई है ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और परीक्षा निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके। जिले में 37 स्थानों पर बनाए गए 58 परीक्षा केंद्र कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। जिले भर में कुल 37 स्थानों पर 58 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां कुल 14,586 परीक्षार्थी अपनी योग्यता की परीक्षा देंगे। 700 जवानों की तैनाती पुलिस प्रशासन ने परीक्षा की सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए 7 एसीपी, 13 इंस्पेक्टर और करीब 700 पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। इसके अलावा ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 2 एसीपी, 2 इंस्पेक्टर और 25 राइडर लगाए गए हैं। परीक्षा वाले दोनों दिन शहर के प्रमुख मार्गों पर 12 सुरक्षा नाके भी बनाए गए हैं ताकि यातायात निर्बाध रूप से चलता रहे। बसों के ठहराव और परिवहन व्यवस्था में भी विशेष सावधानी अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग और प्रशासन ने मिलकर विशेष व्यवस्था की है: भिवानी से आने वाली बसें, कालूपुर चुंगी स्थित अनाज मंडी में रुकेंगी। पानीपत से आने वाली बसें, जीटी रोड स्थित हरियाणा परिवहन ट्रेनिंग सेंटर मुरथल पर रुकेंगी। मुरथल में अस्थायी बस स्टैंड भी बनाया गया है। इन तीनों स्थानों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग रूटों पर बसें संचालित की जाएंगी। इन बस स्टॉप्स पर भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 163 लागू परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 लागू की गई है। इसके अंतर्गत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भीड़ एकत्र होने पर रोक किसी भी अवांछनीय गतिविधि पर प्रतिबंध रहेगा। फोटोकॉपी की दुकानों और संबंधित उपकरणों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सोनीपत में परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की सख्त निगरानी:धारा 163 लागू; 200 मीटर दायरे में रोक, 7 एसीपी, 13 इंस्पेक्टर और 700 जवान तैनात
3