सिरसा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी-2025) का आज (26 जुलाई शनिवार को) एग्जाम होगा। हिसार जाने वाले अभ्यर्थी रात को ही पेपर देने के लिए रवाना हुए और कुछ अल सुबह रवाना हुए। कुछ रोडवेज बसों में गए तो कुछ अपने निजी वाहन लेकर गए। बाहर सें आने वाले अभ्यर्थी अल सुबह ही सिरसा पहुंचे। उनके लिए पुलिस लाइन में व्यवस्था की है। वहीं से शटल बस सुविधा से सेंटरों तक पहुंचाया जा रहा है। सिरसा से हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए 414 बसों की व्यवस्था की गई है, जो जिले में बनाए 9 कलस्टर के अनुसार दोनों दिन सुबह और शाम के सत्र अनुसार अलग-अलग समय पर रवाना होंगी। जिले में 64 सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक सत्र में 14 हजार 750 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी चारों सत्र में करीब 59 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। सीईटी के परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में दूर दराज के परीक्षार्थियों के लिए 25 जुलाई से 28 जुलाई तक मुफ्त परिवहन सुविधा रहेगी। शुक्रवार से ही परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज ने नि:शुल्क यात्रा की शुरुआत कर दी है। अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए पुलिस लाइन सिरसा से शटल बस सर्विस प्रदान की जाएगी, जिसके लिए 120 बसों की अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 24 बसें रिजर्व रखी है। कुल 558 बसों का प्रबंध किया गया है। डीईओ कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसका दूरभाष नंबर 01666-247538 है। वहीं, अमित मनहर (98122-75988) को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी लगाया है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए चार रिजर्व समेत 34 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं। वहीं, तीज के चलते बस स्टैंड पर यात्री भी पहुंचे। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए जगह आरक्षित सीईटी का पेपर देने के लिए बाहर से आने वाली परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सिरसा शहर में जाट धर्मशाला, बिश्रोई धर्मशाला, सेठ तुलाराम धर्मशाला, कांबोज धर्मशाला, कुम्हार धर्मशाला, गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, रानियां में अग्रवाल धर्मशाला, जैन धर्मशाला, ओढां में सामुदायिक केंद्र आरक्षित कर परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। हर सेंटर पर एक सुपरिटेडेंट, चार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व 24 परीक्षार्थियों पर एक इनविजिलेटर की ड्यूटी लगाई है। एक इनविजिलेटर को रिजर्व रखा है। हर सेंटर पर कुल 11 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जिसमें दो महिला व आठ पुरुष पुलिसकर्मी होंगे। ये पुलिसकर्मी एसआई व एएसआई रैंक स्तर के अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। परिवहन सुविधा के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी परिवहन संबंधी पूछताछ के लिए सिरसा बस स्टैंड में हेल्प डेस्क बनाया है। इसके अलावा इंक्वायरी नंबर/ हेल्पलाइन नंबर 01666-220866 और डबवाली बस स्टैंड के इंक्वायरी नंबर 01668-226115 से जानकारी ली जा सकती है। हिसार जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सिरसा बस स्टैंड पर एक से छह नंबर काउंटर आरक्षित किए हैं। संस्थान प्रबंधक रतन लाल ओवरऑल इंचार्ज होंगे, जिनका मोबाइल नंबर 9813649433 है। स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर सीईटी परीक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में आपातकालीन सेवाओं के लिए जिला नागरिक अस्पताल सिरसा (9053013965), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानियां (01698-250137) व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढां (9350109738) में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। सिरसा में यह रूट किए निर्धारित, जहां से बस जाएंगी रूट नंबर एक : सिरसा से हिसार के लिए बस स्टैंड सिरसा से बस चलेगी, जो भावदीन, कोटली मोड, डिंग रोड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह चार से पांच बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ बजे से सवा नौ बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। परिवहन सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 9416531139 और 9518680925 पर संपर्क कर सकते हैं। रूट नंबर दो : ऐलनाबाद से हिसार के लिए बस स्टैंड ऐलनाबाद से बस चलेगी, जो मल्लेकां, माधोसिंघाना बस स्टैंड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ से 8.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। मोबाइल नंबर 9460191211 और 9416433228 पर भी संपर्क कर सकते हैं। रूट नंबर तीन : डबवाली से हिसार के लिए बस स्टैंड डबवाली से बस चलेगी, जो पन्नीवाला मोटा-ओढां बस स्टैंड से होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं, शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। मोबाइल नंबर 9466733958 और 9306303332 पर संपर्क कर सकते हैं। रूट नंबर चार : चौपटा से हिसार के लिए बस स्टैंड चौपटा से बस चलेगी, जो पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 4.30 बजे से पांच बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह आठ से नौ बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। मोबाइल नंबर 9416727925 और 9416149001 पर संपर्क कर सकते हैं। रूट नंबर पांच : जमाल से हिसार के लिए जमाल से बस चलेगी, जो गुढियाखेड़ा-ढुकड़ा बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.50 बजे से 4.15 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 8.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। मोबाइल नंबर 9416490040 और 9729069495 पर संपर्क कर सकते हैं। रूट नंबर छह : बणी से हिसार के लिए अस्थाई बस स्टैंड बणी से बस चलेगी, जो रानियां बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। मोबाइल नंबर 9813475921 और 9416337111 पर संपर्क कर सकते हैं। रूट नंबर सात : चौटाला से हिसार के लिए बस स्टैंड चौटाला से बस चलेगी, जो गांव गंगा, बिज्जुवाली, रिसालियाखेड़ा, बनवाला, घुकांवाली बस स्टैंड व दूसरे रूट अनुसार गोरीवाला से रत्ताखेड़ा, नुहियांवाली से घुकांवाली होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह तीन बजे से 3.15 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। मोबाइल नंबर 9812978492 और 9467653162 पर संपर्क कर सकते हैं। रूट नंबर आठ : केहरवाला से हिसार के लिए राजकीय स्कूल केहरवाला के पास से बस चलेगी, जो गांव चक्कां, खारियां होते हुए बस स्टैंड होते हुए पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से 3.45 बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.15 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। मोबाइल नंबर 9466090722 और 9416530866 पर संपर्क कर सकते हैं। रूट नंबर नौ : कालांवाली से हिसार के लिए बस स्टैंड कालांवाली के पास से बस चलेगी, जो पुलिस लाइन हिसार पहुंचेगी। इस रूट के हिसाब से सुबह के सत्र के परीक्षार्थियों को सुबह 3.30 बजे से चार बजे के बीच निकटतम स्थान पर पहुंचना होगा। वहीं शाम के सत्र के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से 7.45 बजे के बीच पिकअप प्वाइंट पर पहुंचना होगा। मोबाइल नंबर 9416211370 और 7015884191 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस लाइन में बनाए 9 काउंटर पुलिस लाइन में 9 काउंटर बनाए हैं, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए समय-समय पर सेंटर संबंधी अनाउंसमेंट भी की जाएगी। जूनियर ऑडिटर चिमन राय को शटल बस सर्विस इन्चार्ज बनाया गया है, जिनका दूरभाष नम्बर 7015049901 है। इसी प्रकार नितिन गुलाटी (9991969009), संजय (8708591675), भूषण (8307147800) पुलिस लाइन में बनाए गए हेल्प डेस्क पर तैनात रहेंगे। सिरसा में परीक्षा केंद्रों के लिए निर्धारित रूट, जहां से सेंटरों पर बसें जाएंगी रूट नंबर एक : चौ. देवीलाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग व तकनीकी संस्थान पन्नीवाला मोटा, एमएम मेमोरियल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, माता हरकी देवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां। रूट नंबर दो : होलिस्टिक इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस खैरेकां, पीएम श्री केवी नंबर एक एयरफोर्स स्टेशन सिरसा, द विज्डम स्कूल डबवाली रोड खैरेकां। रूट नंबर तीन : प्रूडेंस मिडिल स्कूल बाजेकां, राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस नजदीक बाजेकां मोड सिरसा, सावन पब्लिक स्कूल जीटीएम सेक्टर-19 के पीछे, हुडा बाइपास सिरसा। रूट नंबर चार : राजकीय नेशनल पीजी महाविद्यालय सिरसा, राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा, श्री राम न्यू सतलुज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरनाला रोड सिरसा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर। रूट नंबर पांच : सेंट जेवियर्स वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नजदीक रेलवे स्टेशन सिरसा। रूट नंबर छह : सरकारी कन्या महाविद्यालय रानिया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, डायमंड वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, द जीनियस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां, द गुरुकुल स्कूल रानियां। रूट नंबर सात : सीएमके नेशनल पीजी महाविद्यालय सिरसा (ब्लॉक-ए व बी), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महावीर दल नजदीक रानियां चुंगी सिरसा, लाला हंसराज फुटेला लॉ महाविद्यालय सिरसा, लाला जगननाथ पब्लिक स्कूल सिरसा, लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी सिरसा, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन (ब्लॉक-बी) सिरसा, सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल सिरसा, विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा। रूट नंबर आठ : राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरवाईं कलां, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां, सतलुज पब्लिक स्कूल बरनाला रोड नेजाडेला कलां। रूट नंबर नौ : जेएनसीडी बी.एड कॉलेज बरनाला रोड सिरसा, जेएनसीडी इंजीनियरिंग कॉलेज बरनाला रोड सिरसा, जेएनसीडी एमबीए कॉलेज बरनाला रोड सिरसा, जेएनसीडी मेमोरियल कॉलेज बरनाला रोड सिरसा, जेएनसीडी फार्मेसी कॉलेज बरनाला रोड सिरसा, सिरसा स्कूल, सिरसा (ब्लॉक-ए व बी)। रूट नंबर दस : महाराजा अग्रसेन गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा, शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज सिरसा, शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल सिरसा, शाह सतनाम जी गल्र्स कॉलेज सिरसा, सेठ सागरमल सुराना जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा। रूट नंबर 11 : पीएम श्री केवी नंबर 2 कंगनपुर। डीएसपी और एसएचओ संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार से ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। इसके लिए थाना प्रभारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई है। जो शहर में वाहनों का सुचारू रूप से आवागमन सुनिश्चित करेंगी। शहर में चार जगह पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से क्रेन भी उपलब्ध रहेगी। जिले में 20 पेट्रोलिंग पार्टियां ट्रैफिक के सुचारू रूप से चलाने के लिए तैनात रहेगी, 13 ईवीआर व 29 राइडर भी तैनात किए हैं।
सिरसा में आज 64 सेंटरों पर CET एग्जाम:अभ्यर्थियों को सेंटरों पर लेकर जा रही बसें, मेडिकल-परिवहन के हेल्पलाइन नंबर जारी
2