पंजाब के लुधियाना में एक नाबालिग के साथ उसके गांव का ही युवक जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना कर पिछले 7 महीने से उसे अपना शिकार बना रहा है। किशोरी को वह उसकी अश्लील तस्वीरें दिखा कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 7 महीने से रेप कर रहा है। पुलिस ने आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सुख निवासी गांव खैहरा बेट के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। घर पर अकेली थी किशोरी,जबरदस्ती बेडरूम में घुसा आरोपी पीड़ित किशोरी के पिता थाना लाडोवाल की पुलिस को शिकायत देते हुए कहा-24 जुलाई को उसकी बेटी घर पर अकेली थी। जब वह घर आया तो घर के बेडरूम का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से सुखविंदर सिंह उर्फ सुख निकला और जब उसने उससे कहा कि अंदर क्या कर रहे थे तो सुखविंदर उसे धक्का मार कर मौके से भाग गया। 7 महीने से कर रहा अश्लील तस्वीरें दिखा रेप पिता ने कहा-कमरे में उसकी बेटी रो रही थी। उसने उसे बताया कि सुखविंदर उसे पिछले 7 महीने से उसके अश्लील तस्वीरों का डरावा देकर उसके साथ जबरी शारीरिक संबंध बना रहा है और उसे फोन पर बात करने के लिए कहता था। आज भी जब वह काम पर चले गए तो सुखविंदर ने उससे धक्केशाही करते हुए कमरे में लेजाकर उससे जबरदस्ती अवैध संबंध बनाए। इस केस में पुलिस ने आरोपी सुखविंदर के खिलाफ 64(1), BNS 6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
लुधियाना में नाबालिग से रेप:7 महीने से बना रहा जबरी संबंध,अश्लील तस्वीरें वायरल करने की देता धमकी
3