कल की बड़ी खबर आधार कार्ड से जुड़ी रही। UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के मुताबिक 7 साल की उम्र के बाद बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करवाई गई, तो बच्चे का आधार नंबर डी-एक्टिवेट हो सकता है। वहीं टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले CEO एंडी बायरन ने रिजाइन किया था। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. अपडेट नहीं कराने पर बंद हो सकता है आधार कार्ड: 5 साल की उम्र के बाद फिंगरप्रिंट, फोटो बदलवाना जरूरी; जानें किस उम्र तक फ्री होगा अपडेट अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल हो चुकी है, तो उसके आधार कार्ड की बायोमेट्रिक डिटेल्स (उंगलियों के निशान, आंखों की स्कैनिंग और फोटो) अपडेट करवाना जरूरी है। UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने के मुताबिक 7 साल की उम्र के बाद बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करवाई गई, तो बच्चे का आधार नंबर डी-एक्टिवेट हो सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. CEO के साथ रोमांस करती दिखीं HR हेड का इस्तीफा: कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में वायरल हुआ था वीडियो, एस्ट्रोनॉमर के CEO पहले ही रिजाइन कर चुके टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट ने भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले CEO एंडी बायरन ने रिजाइन किया था। दरअसल, 18 जुलाई को कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट के दौरान रोमांस करते दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस घटना के बाद कंपनी ने CEO बायरन को (शनिवार,19 जुलाई) छुट्टी पर भेज दिया था और दोनों के बीच अफेयर की जांच भी शुरू की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. Intel इस साल 24,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी: कंपनी ने कॉस्ट कटिंग और रिस्ट्रक्चरिंग के चलते यह फैसला किया दुनिया की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर कंपनियों में से एक इंटेल इस साल अपनी वर्कफोर्स में से एक-चौथाई हिस्सा यानी 24,000 कर्मचारियों (32.66%) से ज्यादा की छंटनी करेगी। कंपनी ने नए CEO लिप-बु तान की लीडरशिप में बड़े पैमाने पर कॉस्ट कटिंग और रिस्ट्रक्चरिंग की घोषणा की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. नडेला बोले- AI ट्रांसफॉर्मेशन के लिए छंटनी जरूरी: अमेरिकी उप-राष्ट्रपति ने अमेरिकियों को निकालकर विदेशियों को रखने का आरोप लगाया था माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने एक इंटरनल मेमो में कर्मचारियों की छंटनी को AI ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जरूरी बताया। इस साल कंपनी करीब 15,000 कर्मचारियों को निकाल चुकी है। इनमें से 9 हजार कर्मचारियों की छंटनी बीते दिनों ही की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. मस्क बोले- स्पेसएक्स के बिना एस्ट्रोनॉट्स अंतरिक्ष में फंस जाएंगे: सभी कॉन्ट्रैक्ट मैरिट पर मिले; ट्रम्प ने कहा था- मदद रोकना नहीं चाहता टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक इलॉन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस पोस्ट का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मस्क की कंपनियों को अमेरिकी सरकार से “बड़ी सब्सिडी” मिलती है। वे इसे वापस लेकर उनकी कंपनियों को नष्ट नहीं करना चाहते। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 6. बजाज ई-स्कूटर चेतक का प्रोडक्शन रोक सकता है: रेयर अर्थ मैग्ननेट खत्म होने की बात कही, ये ईवी की मोटर का जरूरी पार्ट बजाज ऑटो अगले महीने (अगस्त 2025) से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर गोगो का प्रोडक्शन पूरी तरह रोक सकता है। क्योंकि, कंपनी के पास रेयर अर्थ मैग्नेट्स का स्टॉक खत्म होने की कगार पर है। इसकी वजह, चीन की ओर से रेयर अर्थ मेटल्स की सप्लाई पर रोक लगना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
अपडेट नहीं कराने पर बंद हो सकता है आधार कार्ड:CEO के साथ रोमांस करती दिखीं HR हेड का इस्तीफा, Intel इस साल 24,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी
2