हरियाणवी संगीत जगत के मशहूर गायक और अभिनेता मीता बरोदा एक जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए. यह घटना सोनीपत जिले के बरोदा गांव के पास स्थित उनके निर्माणाधीन फार्महाउस पर हुई, जब मीता अपने कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वहां मौजूद थे.
बंदूक में गोली फंसने से बची जान
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान बरोदा गांव निवासी मंजीत के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह अचानक फार्महाउस पर पहुंचा और पहले मीता व उनके साथ मौजूद लोगों को गालियां देने लगा. इसके बाद उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से दो गोलियां हवा में चलाईं, जिससे वहां हड़कंप मच गया. जब उसने तीसरी गोली मीता पर सीधा चलाने की कोशिश की, तो गनीमत रही कि गोली बंदूक के चैंबर में फंस गई और विस्फोट नहीं हुआ. जिससे मीता की जान बच गई.
आरोपी मंजीत मौके से हुआ फरार
बरोदा पुलिस ने बताया कि मंजीत के खिलाफ हत्या का प्रयास और अवैध फायरिंग सहित कई धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है. मौके से एक पिस्तौल बरामद की गई, जबकि आरोपी मंजीत कथित तौर पर एक अन्य हथियार के साथ फरार हो गया. पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं.
पुलिस को दिए अपने बयान में, मीता बरोदा ने कहा कि उनकी मंजीत के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी और उन्हें किसी खास रंजिश की जानकारी नहीं थी. हालांकि, शुरुआती जांच में 2024 हरियाणा विधानसभा चुनावों में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को संभावित मकसद के रूप में देखा जा रहा है.बता दें हाल ही में, हरियाणवी गायक राहुल फाजिलपुरिया को गुरुग्राम में एक खतरनाक बंदूक हमले का सामना करना पड़ा. इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी. राहुल ने पिछले विधानसभा चुनावों में जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर हिस्सा लिया था और चुनाव लड़ा था. इस हमले ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.
Haryana: हरियाणवी सिंगर मीता बरोदा पर जानलेवा हमला, फार्महाउस पर चलीं गोलियां, ऐसे बची जान
3