कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग के मामले में नाम सामने आने के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने दो पन्नों का पत्र जारी कर कड़ा एतराज जताया है। संगठन ने साफ किया है कि उसका जबरन वसूली, धमकियों या हिंसा की किसी घटना से कोई लेना-देना नहीं है। यह सफाई उस घटना के बाद आई है जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह, जो NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है, BKI से जुड़ा हुआ बताया जाता है। गौरतलब है कि 15 दिन पहले कपिल शर्मा के नए खुले कैप्स कैफे पर रात के समय 9 राउंड फायरिंग की गई थी। इस कैफे का उद्घाटन कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को किया था। BKI ने कहा है कि उसका नाम इस तरह के मामलों में घसीटना गलत है और संगठन इसका सख्त विरोध करता है। संगठन का दावा: “हमारे सिद्धांतों के खिलाफ है ऐसा कृत्य” बब्बर खालसा ने पंजाबी भाषा में जारी दो पन्नों के बयान में कहा कि कोई भी व्यक्ति या गिरोह यदि उनके संगठन के नाम का इस्तेमाल कर धमकी या पैसों की मांग कर रहा है, तो वे सिख धर्म और खालिस्तानी आंदोलन के सिद्धांतों का उल्लंघन कर रहे हैं। संगठन ने कहा कि ऐसे लोग साजिश के तहत बब्बर खालसा की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि बब्बर खालसा का नाम लेकर अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ संगठन पूरी तरह से दूरी बनाए रखता है और समाज के सभी वर्गों से अपील करता है कि वे ऐसे मामलों की रिपोर्ट प्रशासन और खालिस्तान समर्थक संगठनों को दें ताकि असली दोषियों की पहचान हो सके। कपिल शर्मा के बयान से नाराज होकर फायरिंग बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह लाडी ने एक कॉमेडी शो के दौरान निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। सोशल मीडिया पर हरजीत सिंह लाडी और तूफान सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति ने वीडियो के जरिए कपिल शर्मा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की चेतावनी दी और कहा कि माफी नहीं मांगी तो मामला और बिगड़ सकता है। दोनों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने कई बार कपिल शर्मा के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। आखिरकार उन्हें कॉमेडियन का ध्यान खींचने के लिए कैफे के बाहर फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि कपिल शर्मा ने निहंग सिखों पर क्या टिप्पणी की थी, यह साफ नहीं है। हालांकि कुछ सूत्रों का अनुमान है कि यह नेटफ्लिक्स के किसी पुराने एपिसोड या किसी लाइव शो से जुड़ा हो सकता है। इस साल की शुरुआत में, निहंग नेता बाबा बलबीर सिंह ने भी कपिल शर्मा के कंटेंट पर आपत्ति जताई थी। VHP नेता की हत्या मामले में NIA को हरजीत लाडी की तलाश NIA विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या के मामले में हरजीत सिंह लाडी की तलाश कर रही है। विहिप नेता की अप्रैल 2024 में पंजाब के रूपनगर जिले में उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरजीत सिंह लाडी कनाडा और भारत में जबरन वसूली, हत्या और गिरोह से जुड़ी गतिविधियों से जुड़ा रहा है। वह BKI की आड़ में काम करता हैं और उस पर कई टारगेट किलिंग्स और हत्या के प्रयासों का आरोप है। हाल के महीनों में कनाडा के सर्रे और ब्रैम्पटन शहरों में इस तरह के गिरोह-आतंक से जुड़े हमलों में तेजी देखी गई है। जानें क्या-क्या लिखा गया दो पन्नों में सिख धर्म के अवतार श्री गुरु नानक देव जी ने जब अत्याचारी सत्ताओं के विरुद्ध आवाज उठाई, तब उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी ज़ुल्म या गुलामी को स्वीकार नहीं करते। गुरु साहिब ने सिखों को आत्मसम्मान, स्वतंत्रता और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस शिक्षण पर चलते हुए बब्बर खालसा संगठन का गठन किया गया। इस संगठन का उद्देश्य श्री गुरु साहिबान की शिक्षाओं के अनुसार, सिख धर्म, कौम, और पंथ की रक्षा करना है। लेकिन हाल ही में कुछ स्वार्थी तत्व बब्बर खालसा का नाम उपयोग कर लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं, धमकियाँ दे रहे हैं, और समाज में भय फैला रहे हैं। संगठन यह स्पष्ट करता है कि इसका इन कृत्यों से कोई लेना-देना नहीं है। चेतावनी: बब्बर खालसा का नाम लेकर यदि कोई व्यक्ति किसी से पैसे मांगता है या धमकी देता है तो वह हमारे सिद्धांतों के विरुद्ध है। ऐसे सभी लोगों को चेतावनी दी जाती है कि वे तत्काल यह कार्य बंद करें। यदि किसी ने हमारे नाम का दुरुपयोग किया, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। संगठन यह भी बताता है कि 1978 के घटनाक्रम में जब सिखों पर हमला हुआ, तब से लेकर आज तक बब्बर खालसा कौम की रक्षा हेतु सक्रिय है। संगठन भारत में सिखों के साथ हुए अत्याचारों और 1984 के सिख नरसंहार को कभी नहीं भूला है। आज के समय में कुछ लोगों द्वारा सिख धर्म के सिद्धांतों और मर्यादाओं को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल इस बात को लेकर गंभीर है कि समाज में गुरमत, सिखी और शहीदों के बलिदानों को दरकिनार किया जा रहा है। संगठन सिख समाज को जागरूक करता है कि वे गुरुओं की शिक्षाओं पर चलेँ और कौम की रक्षा हेतु संगठित रहें। बब्बर खालसा इंटरनेशनल यह साफ करता है कि उनका रास्ता सिख धर्म की गरिमा, बलिदान, सेवा और न्याय पर आधारित है। संगठन का उद्देश्य केवल खालसा पंथ की मर्यादा को बनाए रखना है और उसके विरुद्ध जाने वाले तत्वों से सख्ती से निपटना है। BKI की तरफ से संदेश: BKI की तरफ से जारी खत
पंजाब में बब्बर खालसा की सफाई:कपिल शर्मा को धमकी देने वालों से किया किनारा, कहा-हमारे नाम पर उगाही सिख सिद्धांतों के खिलाफ
1