कैथल जिले के गांव कौल में आज सुबह अनाज मंडी की सफाई का काम किया गया। इसमें गांव के सरपंच नरेश आढ़ती, स्थानीय विधायक और ग्रामीणों ने मिलकर हिस्सा लिया। दरअसल, 2 अगस्त 2025 को इसी मंडी में बादली बलिदान दिवस मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर गांव में जोश का माहौल है। इस मौके पर रोड़ समाज के पहले राजा “राजा रोड़” की मूर्ति भी गांव में लगाई जाएगी। इसके लिए चौंक (मूर्ति स्थल) का निर्माण पहले ही पूरा कर लिया गया है। गांव के लोग इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। पूर्वज झज्जर जिले में विस्थापित होकर आए थे बादली बलिदान दिवस हर साल 2 अगस्त को मनाया जाता है। गांव के बुजुर्गों के अनुसार, सन् 1208 में रोड़ समाज के पूर्वज झज्जर जिले के बादली गांव से विस्थापित होकर कौल आए थे। उस समय उनकी कुतुबुद्दीन ऐबक की सेना से लड़ाई हुई थी, जिसमें कई लोग शहीद हो गए थे। उन्हीं की याद में यह दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम को लेकर गांव वाले और प्रशासन मिलकर तैयारियों में लगे हुए हैं, ताकि यह आयोजन सफल और यादगार बन सके।
कैथल में बादली बलिदान दिवस की तैयारी:अनाज मंडी की सफाई में सरपंच-विधायक और ग्रामीण जुटे, राजा रोड़ की मूर्ति लगेगी
4