पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में सड़क सुरक्षा बल (SSF) के लिए खरीदी गई 144 टोयोटा हाइलक्स गाड़ियों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस खरीद में करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है और इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। सिरसा ने अपने बयान में कहा कि सरकार ने इन गाड़ियों की थोक में खरीद की, लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक भी गाड़ी पर कोई छूट नहीं ली गई। जब आम नागरिक ऐसी महंगी गाड़ी खरीदता है तो उसे कंपनी की ओर से 10 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलता है, ऐसे में 144 गाड़ियों पर करीब 14.5 करोड़ रुपये की छूट बनती है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह भारी-भरकम राशि कहां गई और किसकी जेब में पहुंची? सिरा ने वाहनों की खरीद पर उठाए सवाल भाजपा नेता सिरसा ने कहा- इस खरीद में कथित तौर पर नकद भुगतान किए गए, लेकिन दस्तावेजों में कोई छूट नहीं दिखाई गई है। जिससे यह संदेह होता है कि सरकारी खजाने को सीधे नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा कि इससे लोगों के बीच शक और गहराता जा रहा है। सिरसा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मांग की कि वह इस मामले में पारदर्शिता बरतते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया तो वह मामले को केंद्रीय एजेंसियों तक ले जाएंगे। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि भविष्य में यह मामला CBI या ED के पास जाता है, तो सरकार इसे ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ न बताए। गौरतलब है कि दो दिन पहले कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने भी इस खरीद प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे और इसकी जांच की मांग की थी। अब विपक्ष एकजुट होकर इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।
पंजाब की SSF के लिए खरीदे वाहनों पर राजनीति तेज:दिल्ली के मंत्री सिरसा बोले- 144 हाइलक्स खरीद में घोटाला हुआ, CBI जांच की मांग
2